Kargil Vijay Diwas: पाकिस्तान को खदेड़ने के बाद भी 22 साल से इस बात का अफसोस मना रहे पूर्व आर्मी चीफ वीपी मलिक
नई दिल्लीPublished: Jul 26, 2021 12:54:28 pm
कारगिल युद्ध के दो दशक बाद भी भारत के पूर्व आर्मी चीफ वीपी मिलक को सता रहा एक बात का अफसोस, बोले- पाकिस्तान को धूल तो चटा दी लेकिन रह गया इस बात का मलाल
नई दिल्ली। करगिल युद्ध ( Kargil War ) को 22 साल पूरे हो गए हैं। वर्ष 1999 की में जब युद्ध छिड़ा था तब जनरल वीपी मलिक भारत के सैन्य प्रमुख थे। इस युद्ध में पाकिस्तान को खदेड़ने के दो दशक बाद भी पूर्व आर्मी चीफ और जनरल वीपी मलिक को एक बात का अफसोस है।