विविध भारत

कल से बदल जाएगी मौसम की चाल, पहाड़ी इलाकों में बारिश के बाद चलेगी शीत लहर

Weather Update उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत जम्मू में बारिश का अलर्ट
उत्तर भारत में दस्तक देगी शीत लहर
11 राज्यों में तेजी से लुढ़केगा पारा

Dec 10, 2019 / 02:50 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। देशभर के ज्यादातर राज्यों में अब सर्दी ने अपने पैर जमाना शुरू कर दिए हैं, लेकिन खास बात यह है कि अब भी बारिश ने अपनी पकड़ नहीं छोड़ी है। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटों में बारिश के आसार बने हुए हैं।
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में एक-दो स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। उत्तराखंड में भी भी छिटपुट बारिश शुरू होने की उम्मीद है।
शरद पवार ने फिर बदला महाराष्ट्र का गणित, बीजेपी को दिया सबसे बड़ा झटका

मोदी सरकार ने सौंपी अभिनेता सुनील शेट्टी को बड़ी जिम्मेदारी, अब बनेंगे

इस बारिश का सीधा असर देश के मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा। इन इलाकों में भी जोरदार ठंड बढ़ेगी
विशेषज्ञों की मानें तो इस बार की ठंड पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

क्योंकि इस बार ना सिर्फ जोरदार ठंड पड़ेगी बल्कि ठंड की अवधि भी पहले के मुकाबले ज्यादा होगी।
इन राज्यों में शीत लहर का प्रकोप
पछुआ और उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण देश के कई इलाकों में गलन बढ़ गई है।

मौसम विभाग की मानें तो देश के 11 से ज्यादा राज्यों में अगले 24 घंटों में शीत लहर का असर दिखाई देने लगेगा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बुधवार से बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा। गुरुवार को बारिश और तूफान के साथ मौसम का रंग बदलेगा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और पश्चिमी पाकिस्तान के करीब पहुंच गया है।
विक्षोभ बुधवार से पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा पश्चिमी उप्र से हरियाणा और राजस्थान होते हुए उत्तर गुजरात तक एक ट्रफ बना हुआ है।

यही वजह है कि इन राज्यों के साथ-साथ इनसे सटे राज्यों में भी आने वाला एक हफ्ता जोरदार ठंड की चपेट में आ सकता है।
तूफान या धूलभरी आंधी के आसार
बुधवार और गुरुवार को बारिश के साथ-साथ आंधी तूफान या धूल भरी तेज हवाएं चल सकती हैं।

मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में तापमान 9 डिग्री तक पहुंच सकता है।
यही नहीं कुछ इलाकों में तो ये 5 डिग्री तक जाने की भी उम्मीद है।

इन राज्यों पर दिखेगा ऐसा असर
पश्चिम राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली प्रदूषण खराब से बेहद खराब श्रेणी में रहेगा। वहीं उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में कोहरा छाया रहेगा।

Home / Miscellenous India / कल से बदल जाएगी मौसम की चाल, पहाड़ी इलाकों में बारिश के बाद चलेगी शीत लहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.