11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में बीजेपी को संकट, एकनाथ खडसे ने की शरद पवार से मुलाकात

Maharashtra Politics बीजेपी के लिए आई बुरी खबर पार्टी के दो विधायक आलाकमान से चल रहे नाराज खडसे ने की शरद पवार से मुलाकात, पंकजा मुंडे भी उठा सकती हैं बड़ा कदम

2 min read
Google source verification
khadse.jpg

नई दिल्ली।महाराष्ट्र में लंबे संघर्ष के बाद बनी शिवसेना , एनसीपी और कांग्रेस की सरकार ने बीजेपी की बैचेनी बढ़ा दी है। दरअसल सरकार बनाने से पहले लगातार ये सवाल उठ रहे थे कि कहीं बीजेपी इन तीनों दलों के विधायकों को तोड़ कर अपनी सरकार ना बना ले। लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

लेकिन इस बीच जो बड़ी खबर सामने आ रही है कि सरकार बनाने के बाद भी बीजेपी की परेशानी खत्म नहीं हुई है। पार्टी के कुछ विधायक आलाकमान से नाराज चल रहे हैं। इसका खुलासा हाल में हुई एक पार्टी बैठक में हुआ।

एक बार फिर आमरण अनशन करने जा रहे अन्ना हजारे, पीछे की वजह कर देगी दंग

एनसीपी के संपर्क में बीजेपी विधायक
सोमवार को पार्टी की क्षेत्रीय स्तर की बैठक में पंकजा मुंडे नहीं पहुंचीं थी। वहीं, अब एक और वरिष्ठ नेता पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं। राज्य नेतृत्व की आलोचना कर चुके एकनाथ खडसे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है।

कोई बड़ा कदम उठाने की तैयारी!
इस मुलाकात को लेकर कयास जाने लगे हैं कि खड़से कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। वहीं पंकजा मुंडे भी पार्टी हाईकमान से अपनी नाराजगी के चलते कभी अलग होने का मन बना सकती है।

शिवसेना ने लिया यू-टर्न, महाराष्ट्र में बीजेपी को झटका देने के बाद फिर की दोस्ती, इस बार पूछा ये सवाल

आपको बता दें कि पिछले दिनों महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने पार्टी के ही कुछ नेताओं पर साजिश का आरोप लगाया था। उन्होंने हाल के चुनावों में हार का मुंह देखने वाली अपनी बेटी और पंकजा मुड़े की हार की वजह को लेकर बड़ा बयान दिया था।

जानबूझकर हराने का आरोप
खड़से ने कहा था, 'मेरी पंकजा से चर्चा हुई और पंकजा को भी लगता है कि उन्हें हराया गया है।' वहीं, खड़से ने एक बार फिर कहा कि उन्होंने चंद्रकांत पाटिल को कुछ ऑडियो और वीडियो सबूत के तौर पर दिए हैं और उनसे इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

इस वजह से शरद से मिले खडसे
इस बीच शरद पवार से उनकी मुलाकात को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, खड़से ने कहा किया कि उन्होंने सिंचाई के मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बातचीत की है।

उद्धव ठाकरे से भी करेंगे मुलाकात
पार्टी से नाराजगी की अटकलों पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वे कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सीएम उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे।