scriptWeather Updates: दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी के साथ हो सकती है बारिश | Weather Updates: Chance of rains with strong winds in Delhi | Patrika News

Weather Updates: दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी के साथ हो सकती है बारिश

locationनई दिल्लीPublished: May 22, 2020 07:31:37 am

Submitted by:

Mohit sharma

दिल्ली के पालम केंद्र पर गुरुवार को 46.8 डिग्री तापमान ( Temperature ) रिकॉर्ड किया गया
मौसम (Delhi Weather Forecast) में फिर एक बार बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है
दिल्ली (Delhi Weather ) में जल्द ही मौसम करवट (Rain in delhi) ले सकता है

Weather Updates:​ दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी के साथ हो सकती है बारिश

Weather Updates:​ दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी के साथ हो सकती है बारिश

नई दिल्ली। एक ओर जहां पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) और ओडिशा ( Odissa ) में अम्‍फान साइक्‍लोन ( Amphan Cyclone ) तबाही मचाए हुए है, वहीं, देश के बाकि हिस्सों में भी मौसम का मिजाज उतार चढ़ाव वाला बना हुआ है।

अगर बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi Weather ) की करें तो यह इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। दिल्ली ( Temperature in Delhi ) के पालम केंद्र पर आज यानी गुरुवार को 46.8 डिग्री तक तापमान रिकॉर्ड किया गया।

यही वजह है कि मौसम ( Weather Updates ) में फिर एक बार बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में जल्द ही मौसम ( Delhi Weather forecast ) करवट ( Rain in delhi ) ले सकता है।

दिल्ली : जेल रोड फर्नीचर मार्केट के दफ्तर में आग, दमकल ने बचाई चार की जान

 

ff_1.jpg

मौसम विभाग ने उम्मीद जताइ है कि शुक्रवार या शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं।

जबकि कई जगहों पर तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी।

वहीं, मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं को अम्फान साइक्लोन से जोड़कर नहीं देखा जा सकता।

केंद्र सरकार ने घरेलू उड़ानों को दी अनुमति, टिकट रेट की अधिकतम सीमा तय

y.png

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों (शुक्रवार और शनिवार) में आसमान बदलों से घिरा रहेगा, जिसकी वजह से हल्की बारिश होने की भी पूरी संभावना है।

हालांकि इससे तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा और गर्मी की तपिश बरकरार रहेगी।

CM योगी पर भड़कीं प्रियंका गांधी- प्रवासियों की मदद करने वालों जेल में डाल रही UP सरकार
gg.png

Cyclone Amphan: मौसम विभाग का अलर्ट- असम और अरुणाचल के लिए अगले 12 घंटे महत्वपूर्ण

वहीं, मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दियाा है कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों पर तबाही मचाने वाले अम्‍फान साइक्‍लोन (Amphan Cyclone) का असर दिल्ली में नहीं देखने को मिलेगा। दिल्ली में तापमान लगातार बढ़ेगा। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजधानी और उससे सटे इलाकों में मौसम में नरमी देखने को मिल सकती है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो