scriptWest Bengal : निष्पक्ष चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, विपक्षी नेताओं को सुरक्षा देने की मांग | West Bengal : Petition filed in Supreme Court for fair election, seeking protection for opposition leaders | Patrika News
विविध भारत

West Bengal : निष्पक्ष चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, विपक्षी नेताओं को सुरक्षा देने की मांग

याची ने निष्पक्ष विधानसभा चुनाव न होने को लेकर जताई आशंका।
सुप्रीम कोर्ट से संबंधित एजेंसियों को जरूरी निर्देश देने की मांग।

 
 

Dec 23, 2020 / 11:36 am

Dhirendra

supreme court

विरोधी दलों के नेताओं को भी मिले सुरक्षा।

नई दिल्ली। साल 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है। लेकिन राजनीतिक दलों के बीच सियासी तनाव अभी से जारी है। ऐसे में निष्पक्ष विधानसभा चुनाव और विपक्षी नेताओं की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। अब इस बात को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक व्यक्ति ने याचिका भी दायर की है। याचिकाकर्ता ने शीर्ष अदालत से साल 2021 में पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए जरूरी आदेश संबंधित एजेंसियों को देने के की मांग की है। साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं को सुरक्षा देने का भी याची ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है।
https://twitter.com/ANI/status/1341608502037344258?ref_src=twsrc%5Etfw
टीएमसी और बीजेपी के बीच तनाव चरम पर

बता दें कि विगत दस दिसंबर को पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा के काफिले पर डायमंड हार्बर जाते वक्त हमला हुआ था। इस घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 19 और 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल का दौरा किया था। अपने दौरे के दौरान उन्होंने टीएमसी के 6 विधायकों से हित 10 वर्तमान विधायकों को पार्टी में शामिल कराया था। इनमें ममता बनर्जी के करीबी मंत्री शुभेंदु अधिकारी भी शामिल थे। उसके बाद से बीजेपी और टीएमसी के बीच तनातनी जारी है।

Home / Miscellenous India / West Bengal : निष्पक्ष चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, विपक्षी नेताओं को सुरक्षा देने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो