नई प्राइवेसी पॉलीसी पर WhatsApp ने दिखाई नरमी, दिल्ली हाईकोर्ट से कहा- यूजर्स पर नहीं होगा कोई दबाव
नई दिल्लीPublished: Jul 09, 2021 01:52:51 pm
अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर WhatsApp के तेवर पड़े नरम, कोर्ट के बताया खुद लगाई रोक, नहीं मानने वाले यूजर्स को लेकर भी साफ किया रुख
नई दिल्ली। अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी ( New Privacy Policy ) को लेकर अब वॉट्सऐप ( Whatsapp ) नरम पड़ता नजर आ रहा है। वॉट्सएप ने दिल्ली हाईकोर्ट ( Delhi High Court ) से कहा है कि कंपनी ने अपनी इच्छा से प्राइवेसी पॉलिसी पर रोक लगाई है।