विविध भारत

क्या CJI के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को स्वीकार किया जाएगा?

आजाद भारत के इतिहास में 6 ऐसे मौके आए हैं जब सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जजों के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर नोटिस दिया गया है।

नई दिल्लीApr 21, 2018 / 12:45 pm

Anil Kumar

नई दिल्ली। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस समेत सात दलों ने उपराष्ट्रपति बेंकैया नायडू को नोटिस दे दिया है। अब सबके मन में एक ही विचार आ रहा है कि क्या उपराष्ट्रपति इसे स्वीकार करेंगे या नहीं। उपराष्ट्रपति यदि महाभियोग प्रस्ताव को स्वीकार कर लेते हैं तो क्या होगा? सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर विपक्ष के इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया जाता है तो यह एक असामान्य बात होगी।
बता दें इससे पहले आजाद भारत के इतिहास में 6 ऐसे मौके आए हैं जब सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जजों के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर नोटिस दिया गया है लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि 6 में से एक मामले में पैनल बनने से पहले न्यायधीश ने अपने फैसले को संशोधित कर दिया।

नोटिस को स्वीकार करना संवैधानिक बाध्यता नहीं

कानूनविदों के मुताबिक जब तक राज्यसभा के सभापति महाभियोग नोटिस को जांच के लिए स्वीकार नहीं कर लेते तब तक सीजेआई अपने पद पर बने रहेंगे और यथास्थिति अपने न्यायिक कार्य को पूरा करते रहेंगे। हालांकि यदि सभापति नोटिस को स्वीकार कर लेते हैं तो सीजेआई को न्यायिक फैसलों से स्वंय को अलग रखना होगा। बता दें कि नोटिस को स्वीकार करना या न करना सभापति के विवेक पर निर्भर करता है, इसके लिए कोई संवैधानिक बाध्यता नहीं है।

महाभियोग: चीफ जस्टिस के खिलाफ TMC-DMK ने कांग्रेस से मांगा सबूत

नोटिस स्वीकार करने पर क्या होगा

सभापति वैंकैया नायडू यदि सीजेआई के महाभियोग के नोटिस को स्वीकार कर लेते हैं तो सबसे पहले तीन सदस्यों की एक कमेटी बनानी पड़ेगी। इस तीन सदस्यों की कमेटी में एक मुख्य न्यायधीश या फिर सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज होंगे, जबकि दूसरा किसी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश और तीसरा सदस्य कोई कानूनविद होगा। अब सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि स्वंय अपने ऊपर महाभियोग का सामना करने वाले सीजेआई कैसे इस कमेटी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि तीन सदस्यों वाली यह कमेटी में तीन महीने में रिपोर्ट सौंपती है लेकिन यदि जरुरत हो तो समय और बढ़ाने का भी प्रावधान है।

महाभियोग: चीफ जस्टिस पर विपक्ष के 5 आरोपों से कांग्रेस के 9 दिग्‍गजों का रुख पार्टी लाइन से अलग

नोटिस स्वीरकार नहीं करने पर क्या होगा

बता दें कि यदि सभापति महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को अस्वीकार कर देते हैं तो विपक्ष इस मामले को कोर्ट में चुनौती दे सकता है। कानूनविदों को कहना है कि यदि नोटिस सभी शर्तों को पूरा कर रहा हो फिर भी सभापति उसे अस्वीकार कर दे तो इसे कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है।

सीजेआई के खिलाफ महाभियोग पर कांग्रेस में कलह, मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं के हस्ताक्षर नहीं

सीजेआई को कैसे हटाया जा सकता है

आपको बता दें कि सीजेआई को उनके पद से हटाने के लिए आपतीय संविधान में पूर्ण वैधानिक व्यवस्था है। संविधान की धारा 124 (4) के मुताबिक ”संसद के दोनों सदनों से तो तिहाई बहुमत के आधार पर प्रस्ताव पास होने के बाद राष्ट्रपति के आदेश से हटाया जा सकता है।’ न्यायधीश अधिनियम 1968 और न्यायधीश क़ानून 1969 के अनुसार महाभियोग का नोटिस दिए जाने के बाद उसकी पहली ज़रूरत यह होती है कि राज्यसभा के 64 सांसदों के हस्ताक्षर होने चाहिए। इसके बाद सभापति इस मामले पर विचार करते हैं।

Home / Miscellenous India / क्या CJI के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को स्वीकार किया जाएगा?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.