scriptधार्मिक भावनाएं आहत करने पर जीरो फिल्‍म की टीम की तरफ से आया जवाब, ऐसी कोई मंशा नहीं | Zero makers told no intention to hurt any religious sentiments | Patrika News
विविध भारत

धार्मिक भावनाएं आहत करने पर जीरो फिल्‍म की टीम की तरफ से आया जवाब, ऐसी कोई मंशा नहीं

इस फिल्‍म में शाहरुख खान ने एक बौने व्‍यक्ति की भूमिका निभाई है। यह रोमांटिक फिल्म है। इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है।

नई दिल्लीNov 06, 2018 / 09:02 pm

Mazkoor

anand l rai

धार्मिक भावनाएं आहत करने पर जीरो फिल्‍म की टीम की तरफ से आया जवाब, ऐसी कोई मंशा नहीं

नई दिल्ली : सोमवार को अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और उनकी दिसंबर में रिलीज होने वाली फिल्‍म जीरो की टीम पर सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था। इसका जवाब देते हुए फिल्‍म के निर्माताओं ने कहा है कि उनकी मंशा ऐसी कतई नहीं है। उनका मकसद सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्‍य से फिल्‍म बनाना है।

ये है पूरा मामला
शाहरुख खान की फिल्‍म जीरो अगले महीने 21 तारीख को रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म के पोस्‍टर में शाहरुख खान ने कृपाण धारण कर रखा हैं। इससे सिखों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। इसी पोस्‍टर पर बिरसा ने दिल्‍ली के नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि उन्‍हें बड़ी संख्या में सिख संगत से शिकायत मिली हैं। इसमें निर्माता-निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ के प्रोमो से सिख भावनाएं आहत हो रही है। इसका कारण देते हुए उन्‍होंने बताया कि सिखों में हर कोई कृपाण नहीं धारण कर सकता। कृपाण वही व्यक्ति धारण कर सकता है, जो अमृतधारी हो। इसलिए फिल्‍म के प्रोमो के उस हिस्‍से पर तत्‍काल रोक लगनी चाहिए, जिसमें शाहरूख खान कृपाण धारण किए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, प्रोमो में वह न सिर्फ कृपाण धारण किए नजर आते हैं, बल्कि हंसते भी दिखाई दे रहे हैं। इसे देखकर ऐसा लगता है कि वह धर्म का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि वह इस बात को कभी बर्दाश्‍त नहीं करेंगे कि कोई भी उनकी धर्म का मजाक उड़ाए और सिखों के धार्मिक महत्व वाली बातों को पर्दे पर गलत तरीके से पेश करे।

अगले महीने रिलीज हो रही है जीरो
बता दें कि इस फिल्‍म में शाहरुख खान ने एक बौने व्‍यक्ति की भूमिका निभाई है। यह रोमांटिक फिल्म है। इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और इसकी कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है। 21 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फिल्‍म में शाहरुख के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली की पत्‍नी और बॉलीवुड स्‍टार अनुष्का शर्मा तथा कैटरीना कैफ की प्रमुख भूमिका है।

Home / Miscellenous India / धार्मिक भावनाएं आहत करने पर जीरो फिल्‍म की टीम की तरफ से आया जवाब, ऐसी कोई मंशा नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो