scriptअविश्वसनीय! लंबे समय से बिछड़े हुए बाप-बेटी को मिलाने के लिए 9,600 लोगों ने बिछाया जाल | 9600 people helped long separated father and daughter | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

अविश्वसनीय! लंबे समय से बिछड़े हुए बाप-बेटी को मिलाने के लिए 9,600 लोगों ने बिछाया जाल

बहुत ही कम समय में 9,600 लोगों ने कोसी को उनके पिता से मिलाने के प्रयास में

नई दिल्लीFeb 03, 2018 / 10:52 am

Priya Singh

social media,Twitter,internet,Reunion,father,daughter,social media post,twitter post,
नई दिल्ली। आज हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं इन्टरनेट से सब कुछ मुमकिन है। ऐसे ही एक प्रयास में एक लड़की ने लम्बे समय से बिछड़े अपने पिता की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की और आगे जो हुआ उसे जानकार कोई भी भावुक हो जाएगा। सोशल मीडिया का दायरा ऐसा और इतना फैन है की हम सोच भी नहीं सकते और इसमें दुनिया के अलग-अलग कोनों में बैठे लोगों को एक-दूसरे से मिनटों में जोड़ने की क्षमता है। जैसा की हम जानते हैं यह बहुत तेज़ रफ़्तार से चलता है और यह बहुत से अजनबियों से मिलाने में भी मददगार साबित हुआ है तो फिर किसी जान पहचान वालों को बचाने में क्यूं नहीं होगा।
social media,Twitter,internet,Reunion,father,daughter,social media post,twitter post,
यह कहानी है दक्षिणी अफ्रीकी के एक क्षेत्र में रहने वाली द्लामिनी कोसी की जिसने अपने 70 वर्षीय पिता की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की और उनसे मिलने की इच्छा जताई। कोसी ने पहले कभी भी अपने पिता को नहीं देखा था, लेकिन उन्होंने अपने पिता की एक तस्वीर अपने पास संभालकर रखी हुई थी। अपने पिता से मिलने की चाह मन में आते ही उन्होंने उन्हें ढूँढने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
social media,Twitter,internet,Reunion,father,daughter,social media post,twitter post,
बहुत ही कम समय में 9,600 लोगों ने कोसी को उनके पिता से मिलाने के प्रयास में उनके उस पोस्ट को शेयर कर डाला। बहुत से लोगों ने उनसे उनके पिता के बारे में कुछ सवाल भी पूछे और कोसी ने इस दौरान आशा का दामन नहीं छोड़ा। बहुत ही आश्चर्यजनक ढंग से उनका यह पोस्ट आख़िरकार उनके पिता तक पहुंच ही गया। उन्होंने सब लोगों को उनकी सहायता करने के लिए धन्यवाद दिया और अब उनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है क्योंकि वह जल्द ही अपने पिता से मिलने जाने वाली हैं। हमारे आस-पास की दुनिया में इतना बढ़िया परिवर्तन देखकर दिल को बहुत ही ख़ुशी होती है। इसमें कोई शक नहीं सोशल मीडिया आपको किसी से भी मिलवाने की ताकत रखता है।
social media,Twitter,internet,Reunion,father,daughter,social media post,twitter post,

Home / world / Miscellenous World / अविश्वसनीय! लंबे समय से बिछड़े हुए बाप-बेटी को मिलाने के लिए 9,600 लोगों ने बिछाया जाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो