scriptवेस्ट ऑफ स्पेसः चिप्स के पैकेट में 50 फीसदी से ज्यादा हवा | Air Is in Your Bag of Chips | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

वेस्ट ऑफ स्पेसः चिप्स के पैकेट में 50 फीसदी से ज्यादा हवा

न्यूजीलैंड मूल के अमरीकी नागरिक हेनरी हारग्रीवस ने विभिन्न कंपनियों के चिप्स की पैंकिंग पर एक अध्ययन किया

Nov 19, 2015 / 07:56 am

Rakesh Mishra

bag of chips

bag of chips

वॉशिंगटन। बाजार में मिलने वाले ‘थैली बंद ब्रांडेड आलू चिप्स’ पूर्ण रूप से नेताओं के चुनावी वादों की तरह होते हैं। ठीक नेताओं के वादों की तरह भारी-भरकम सा दिखने वाला पैकेट जब खुलता है, तो उससे चिप्स कम और हवा ज्यादा निकलती है। तब ग्राहक अपने को ठगा हुआ महसूस करता है।

इसी ठगी का बचपन से शिकार हो रहे न्यूजीलैंड मूल के अमरीकी नागरिक हेनरी हारग्रीवस ने पर्दाफाश किया है। उन्होंने विभिन्न कंपनियों के चिप्स की पैंकिंग पर एक अध्ययन किया। अध्ययन के दौरान पाया कि चिप्स की पैकिंग के दौरान पैकेट के अंदर 50 फीसदी से भी अधिक हवा होती है। उन्होंने इसे ‘वेस्ट ऑफ स्पेस’ यानी जगह की बरबादी करार दिया। इतना ही नहीं कई ब्रांडेड पैकेट से केवल 14 प्रतिशत ही चिप्स निकले यानी उसमें 86 फीसदी हवा थी।

Home / world / Miscellenous World / वेस्ट ऑफ स्पेसः चिप्स के पैकेट में 50 फीसदी से ज्यादा हवा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो