scriptअमरीका ने पाक को दी हिदायत, एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बचने के लिए पाक करे कार्रवाई | America want Pak to take action on terrorism to avoid from FATF list | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

अमरीका ने पाक को दी हिदायत, एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बचने के लिए पाक करे कार्रवाई

अमरीका का ओर से एक टीम पाक की गतिविधियों का निरीक्षण कर रही
अमरीकी प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तानी प्रशासन की तरफ से प्रगति देखना चाहता है

Aug 07, 2019 / 04:57 pm

Mohit Saxena

इस्लामाबाद। अमरीका ने पाकिस्तान से प्रतिबंधित संगठनों और उनके नेताओं के खिलाफ ठोस और संतोषजनक कार्रवाई करने को कहा है। इस कदम से ही वह फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट से बच सकता है।
ग्रे लिस्ट में रहेगा पाकिस्तान, FATF की चेतावनी पर भारत के बयान से बिफरे इमरान खान

Trump
अमरीका की एक टीम इस्लामाबाद आई है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एफएटीएफ की इस साल जून में फ्लोरिडा में हुई बैठक के दौरान निर्धारित किए गए मानदंडों का मूल्यांकन करने के लिए अमरीका की एक टीम इस्लामाबाद आई है। प्रतिनिधिमंडल में दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो के लिए कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस जी.वेल्स, अमरीका राजकोष विभाग के अधिकारियों-स्कॉट रेमब्रैंट, ग्रांट विकर्स, डेविड गालब्रेथ और अन्य शामिल हैं।
एफएटीएफ की ग्रे सूची में पाकिस्तान: क्या, क्यों और कैसे ?

imran and trump
एफएटीएफ की बैठक के बाद इस्लामाबाद ने अहम कदम उठाए

इस प्रतिनिधिमंडल ने वित्त और राजस्व मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार डॉ.अब्दुल हफीज शेख से मुलाकात की। बीते एक साल से एफएटीएफ और एशिया प्रशांत समूह (एपीजी) से संपर्क में रही पाकिस्तानी टीम के एक अधिकारी ने कहा कि इस्लामाबाद ने जून में एफएटीएफ की बैठक के बाद महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अमरीकी प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तानी प्रशासन की तरफ से प्रगति देखना चाहता है, ताकि एफएटीएफ की आपत्तियों पर जवाब दिया जा सके।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / world / Miscellenous World / अमरीका ने पाक को दी हिदायत, एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बचने के लिए पाक करे कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो