scriptPakistan in FATF grey list: what does it mean? | एफएटीएफ की ग्रे सूची में पाकिस्तान: क्या, क्यों और कैसे ? | Patrika News

एफएटीएफ की ग्रे सूची में पाकिस्तान: क्या, क्यों और कैसे ?

locationनई दिल्लीPublished: Jun 23, 2019 01:11:20 am

FATF ने एक बार फिर से पाकिस्तान ( Pakistan ) को अपनी ग्रे लिस्ट में डाल दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई अब अक्टूबर 2019 में होगी।

pak terror network

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को "रणनीतिक कमियों वाले क्षेत्राधिकार" की सूची में डाल दिया है, जिसे आमतौर पर ग्रे लिस्ट के नाम से जाना जाता है। इस फैसले के पीछे एफएटीएफ का तर्क है कि पाकिस्तान के पास आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए 'संरचनात्मक अभाव' (structural deficiencies) है। एफएटीएफ ने पाकिस्तान के साथ ही इस सूची में इथियोपिया, सर्बिया, श्रीलंका, सीरिया, त्रिनिदाद और टोबैगो, ट्यूनीशिया और यमन को भी शामिल किया हुआ है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.