scriptBioNTech-Pfizer claims: Corona vaccine for children aged 12-15 years is 100 percent effective | BioNTech-Pfizer का दावा: 12-15 साल के बच्चों पर 100 फीसदी असरदार है वैक्सीन | Patrika News

BioNTech-Pfizer का दावा: 12-15 साल के बच्चों पर 100 फीसदी असरदार है वैक्सीन

locationनई दिल्लीPublished: Mar 31, 2021 06:02:53 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Pfizer BioNTech Corona Vaccine: फाइजर-बायोएनटेक ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन 12-15 साल तक के बच्चों पर 100 फीसदी असरदार है। फेज-3 के ट्रायल के दौरान 100 फीसदी परिणाम सामने आए हैं।

pfizer.png
BioNTech-Pfizer claims: Corona vaccine for children aged 12-15 years is 100 percent effective

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से जूझ रही दुनियाभर में तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। अब बच्चों के लिए भी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने जा रहा है। दरअसल, वैक्सीन बनाने वाली कंपनी फाइजर-बायोएनटेक ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन 12-15 साल तक के बच्चों पर 100 फीसदी असरदार है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.