scriptब्रिटेन: किसान आंदोलन को लेकर भारतीय दूतावास पर प्रदर्शन | Britain: Protest at the Indian Embassy on farmer movement | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

ब्रिटेन: किसान आंदोलन को लेकर भारतीय दूतावास पर प्रदर्शन

Highlights

किसान आंदोलन का समर्थन करने बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्र हो गए।
केंद्र सरकार से शनिवार को भी हुई बातचीत बेनतीजा रही है।

नई दिल्लीDec 06, 2020 / 09:47 pm

Mohit Saxena

farmer protest

किसान आंदोलन।

लंदन। नए कृषि कानून को लेकर देश में किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस दौरान ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने किसान आंदोलन का समर्थन करने बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्र हो गए। इस दौरान लंदन की पुलिस ने वहां स्थित भारतीय दूतावास की सुरक्षा में अपनी पूरी ताकत लगा दी है।
ट्रंप के गलत फैसले के कारण उन्हें हार मिली, मोदी ने समय पर लिया फैसला: जेपी नड्डा

केंद्र सरकार से शनिवार को भी हुई बातचीत बेनतीजा रही है। इस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार का कहना है कि कि यह परेशानी सरकार की जल्दबाजी के कारण खड़ी हुई है। उन्होंने सरकार पर उनकी बात न सुनने का आरोप लगाया।
शरद पवार के अनुसार,’पंजाब और हरियाणा के किसान गेहूं और धान के मुख्य उत्पादक रहे हैं। वे लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अगर जल्द हल न निकला तो हम देखेंगे कि देश भर के किसान उनके साथ हो जाएंगे।’

Home / world / Miscellenous World / ब्रिटेन: किसान आंदोलन को लेकर भारतीय दूतावास पर प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो