scriptकोस्टा कॉफी एक साल में करेगी एक अरब कपों को री-साइकल | Britains Costa Coffee promises to recycle half a billion coffee cups | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

कोस्टा कॉफी एक साल में करेगी एक अरब कपों को री-साइकल

ब्रिटेन की कोस्टा कॉफी ने कपों की री-साइक्लिंग को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।

Apr 18, 2018 / 12:48 pm

Kiran Rautela

costa
नई दिल्ली। ब्रिटेन की कोस्टा कॉफी ने काॅफी के कपों की री-साइक्लिंग को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। कोस्टा कॉफी ने फैसला लिया है कि 2020 तक कोस्टा काॅफी हर साल लगभग एक अरब काफी के कपों का री-साइक्लिंग करेगी।
इस तरह की ये पहली श्रृंखला

कंपनी का कहना है कि इस तरह की ये पहली श्रृंखला होगी जब एक साल के टारगेट में एक अरब काफी के कपों को री-साइक्लिंग किया जाएगा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने कहा कि ग्राहकों की डिमांड पर ही ये निर्णय लिया गया है। कंपनी के अधिकरी ने बताया कंपनी पहले एक या दो ही कपों को री-साइकिल कर पाती थी लेकिन अब ये टारगेट बढ़ा दिया गया है।
काॅफी की सबसे बड़ी श्रृंखला

बता दें कि कोस्टा ब्रिटेन की सबसे बड़ी काॅफी श्रृंखला है जो हर साल लगभग पांच सौ लाख के डिस्पोजल कप बेचती है लेकिन 2017 में सिर्फ 14 लाख कप ही री-साइकिल हो पाई थी।
कोस्टा ब्रिटेन के मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान

कोस्टा ब्रिटेन के मैनेजिंग डायरेक्टर ने जानकारी दी है कि ये स्कीम नवंबर 2016 में ही लाॅन्च हो गई थी। जिसके तहत अभी तक सिर्फ 30 लाख कप ही री-साइकिल होती थी। लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 100 लाख कर दी है। इसके लिए कंपनी ने लेट लेवी नाम की योजना शुरु करने की बात भी कही है। जिसमें सिर्फ कागज के बने कपों को बढ़ावा देने की बात कही है। क्योंकि कंपनी का का मानना है कि प्लास्टिक के कपों का री-साइकिल नहीं हो पाता है, इसलिए इस योजना में कागज के कपों को प्रमुखता दी गई है।
कंपनी ने ये भी बताया कि इस योजना को पहले आॅफिसों, यातायात की जगहों और अन्य संभावित जगहों से शुरु किया जाएगा उसके बाद से ही इसे फैलाया जाएगा।

कंपनी का दावा है कि इस तरह पर्यावरण से संबंधित और इतने टारगेट को पूरा करने वाली ये पहली कंपनी होगी।

Home / world / Miscellenous World / कोस्टा कॉफी एक साल में करेगी एक अरब कपों को री-साइकल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो