scriptऔंधे मुंह गिरेगी हीरे की कीमत, अब कौडिय़ों के भाव मिलेंगे हीरे | China is going to start this new unique project for environment | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

औंधे मुंह गिरेगी हीरे की कीमत, अब कौडिय़ों के भाव मिलेंगे हीरे

हीरे को बेचकर जो भी पैसे आएंगे उससे ऐसे और भी टावर लगाएं जाएंगे।

Dec 29, 2017 / 05:09 pm

Ravi Gupta

Diamonds
नई दिल्ली।चीन अपने नए-नए आविष्कारों और तकनीकों के कारण जाना जाता है। चीन में कई नए और यूनिक चीजों का आविष्कार बीते समय में किया गया है और ये देश इस मामले में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। अभी हम आपको चाईना के एक ऐसे तकनीक के बारे में बताएंगे जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे।
Diamonds
सर्दियां शुरू होते ही चारों ओर धुंध सा छा जाता है जिससे हमें आसपास की चीजों को देखने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन भई अगर इस धुंध से हीरा बनने लगे तो फिर क्या कहने? लेकिन स्मॉग से भी भला हीरा बन सकता है। सुनने में भले ही यह बात बहुत ही अजीब लगती हो लेकिन अपना पड़ोसी देश चीन कुछ ऐसा ही करने जा रहा है जहां स्मॉग से हीरे बनाने के प्रोजेक्ट का काम जोरो-शोरो से चल रहा है।
Diamonds
चाईना में एक स्मॉग फ्री प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है। डॉन रूसगार्डी जो कि एक डच आर्टिस्ट है उन्होंने इस प्रोजेक्ट को शुरू किया। डॉन का ये प्रोजेक्ट दो हिस्सों मे काम करेगा। पहले हिस्से में स्मॉग को ये टावर अपने अंदर खींचेगा और फिर ये टावर दूषित हवा को अपने अंदर साफ करेगा। इसके बाद उस स्वच्छ हवा को छोटे टावरों के माध्यम से पार्कों, बाजारों और सड़को में छोड़ा जाएगा। दूसरे हिस्से में साफ हवा को प्रेशर के अंदर आधे घंटे तक रखा जाएगा।
Diamonds
जिसके बाद उसे हीरे का रूप दिया जाएगा क्योंकि हीरे को कार्बन का ही एक रूप माना जाता है। हीरे को बेचकर जो भी पैसे आएंगे उससे ऐसे और भी टावर लगाएं जाएंगे। इससे बेशकीमती हीरा भी तैयार होगा और दूसरी ओर वातावरण में उपस्थित प्रदूषण को भी दूर किया जा सकेगा।
Diamonds
यह टावर 75 प्रतिशत हवा को शुद्ध करेगा। वल्र्ड इकोनॉमी फोरम ने भी इस आइडिया की काफी सराहना की है। चीन के इस प्रोजेक्ट क ा भारत सहित अन्य देशों को भी काफी इंतजार रहेगा।

Home / world / Miscellenous World / औंधे मुंह गिरेगी हीरे की कीमत, अब कौडिय़ों के भाव मिलेंगे हीरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो