scriptकनाडा में चौथी लहर का खतरा मंडराया, डेल्टा वेरिएंट बना कारण | Corona In The World, Danger Of Fourth Wave In Canada | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

कनाडा में चौथी लहर का खतरा मंडराया, डेल्टा वेरिएंट बना कारण

प्रतिबंधों को जल्द हटाना और पर्याप्त लोगों को टीका न लगवाना चौथी लहर का कारण हो सकता है।

नई दिल्लीAug 01, 2021 / 11:25 pm

Mohit Saxena

coronavirus in canada

coronavirus in canada

नई दिल्ली। कनाडा में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडराने लगा है। देश की मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.थेरेसा टैम का कहना है कि गर्मियों के अंत तक महामारी की चौथी लहर आ जाएगी। इसकी पीछे की खतरनाक वजह डेल्टा वेरिएंट है। टैम के अनुसार इसकी वजह है प्रतिबंधों को जल्द हटाना और पर्याप्त लोगों को टीका न लगवाना हो सकता है।
ये भी पढ़ें: भारतीय आर्मी और चीनी सेना PLA के बीच सिक्किम-तिब्बत में हॉटलाइन स्थापित

उन्होंने कहा कि मजबूत टीकाकरण दर ने अस्पताल में भर्ती होने और मौतों को कम करने में मदद की है। मगर अस्पतालों और स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को नए सिरे से दबाव से बचाने के लिए टीकाकरण में और वृद्धि होनी चाहिए।
उन्होंने युवा वयस्कों से जल्द से जल्द पूरी तरह से टीका लगवाने का आग्रह करा है। उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग के लोगों में टीकाकरण के मामले में देश पिछड़ रहा है। टैम के अनुसार कनाडा के 63 लाख लोगों को टीके की पहली खुराक और 50 लाख को दूसरी खुराक नहीं मिली है।

Home / world / Miscellenous World / कनाडा में चौथी लहर का खतरा मंडराया, डेल्टा वेरिएंट बना कारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो