scriptदुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 करोड़ पार, अब तक 17.56 लाख से अधिक की मौत | Corona infects worldwide cross 80 million, more than 17.56 lakh deaths so far | Patrika News

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 करोड़ पार, अब तक 17.56 लाख से अधिक की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Dec 26, 2020 10:01:30 pm

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS

Coronavirus Update Worldwide: कोरोना महामारी के कारण अब तक पूरी दुनिया में 8 करोड़ से अधिक लोग संकर्मित हो चुके हैं और 17.56 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, अब तक कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन आठ यूरोपीय देशों में पाया गया है।

coronavirus.jpg

Outbreak in Corona epidemic in America, for the first time more than four thousand deaths in a day

नई दिल्ली। पूरी दुनिया कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) के इस प्रकोप से जूझ रही है और लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। ब्रिटेन और कई यूरोपीय देशों में कोरोना के नए स्ट्रेन ( Corona New Strain ) मिलने के बाद से लोगों में दहशत बढ़ रहा है।

कोरोना महामारी के कारण अब तक पूरी दुनिया में 8 करोड़ से अधिक लोग संकर्मित हो चुके हैं और 17.56 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश अमरीका है। इसके बाद भारत में सबसे अधिक लोगों कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर, रिकवरी रेट 93 फीसदी के करीब

ताजा आंकड़ों को देखें तो पूरी दुनिया में अब तक 8 करोड़ 19 लाख 34 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 17 लाख 56 हजार से अधिक लोगों की जान गई है। इनमें से अमरीका, भारत, ब्राजील, रूस, फ्रांस और ब्रिटेन सबसे अधिक प्रभावित देशों के सूची में क्रमशः सबसे उपर हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ybnsj

8 यूरोपीय देशों में कोरोना के नए स्ट्रेन

आपको बता दें कि यूरोप के आठ देशों में कोरोना के नए स्ट्रेन पाए गए हैं। इसके बाद से लोगों में एक दहशत का माहौल फिर से देखा जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, अब तक कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन आठ यूरोपीय देशों में पाया गया है। WHO के यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हंस क्लूगे ने शुक्रवार की देर रात ट्वीट करते हुए कहा, ‘डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय केंद्र ने आठ देशों में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन वोक-202012/01 को पाया है। वर्तमान सुरक्षात्मक उपायों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, कोर सपोर्ट बबल्स में रहना महत्वपूर्ण है।’

Coronavirus का टीका बनाने में जुटीं टीमों से PM Modi करेंगे बात, जानें कैसे होगा वैक्सीन का वितरण?

गौरतलब है कि ब्रिटेन में पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन का पता चला था, जो पुराने वायरस से 70 प्रतिशत तेजी से फैल रहा है। कोरोना के नए स्ट्रेन के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मचा है। कई देशों ने ब्रिटेन के साथ हवाई संपर्क अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ybnkn
ये हैं दुनिया के सबसे प्रभावित देश

देश का नामसंक्रमितों की संख्यामरने वालों की संख्या
अमरीका1,87,97,9583,30,366
भारत1,01,69,1181,47,343
ब्राजील74,48,5601,90,488
रूस29,63,29052,985
फ्रांस25,45,35862,063
ब्रिटेन22,21,31270,195
तुर्की21,18,25519,371
इटली20,28,35471,359
स्पेन18,54,95149,824
जर्मनी16,32,73629,580
कोलंबिया15,74,70741,690
अर्जेंटीना15,74,55442,422
मेक्सिको13,72,2431,21,837
पोलैंड12,49,07926,992
ईरान11,89,20354,440
यूक्रेन10,41,58318,255
पेरू10,03,98237,317
दक्षिण अफ्रीका9,83,35926,276
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ybmzs
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो