scriptCoronavirus संकट के बीच भारत में ‘अम्फान’ तो अमेरिका में तबाही मचा रहा ‘टॉरनेडो’ | coronavirus amphan in india tornado in america weather forecast | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Coronavirus संकट के बीच भारत में ‘अम्फान’ तो अमेरिका में तबाही मचा रहा ‘टॉरनेडो’

-Weather Alert: कोरोना महामारी ( Coronavirus ) के बीच मौसम ने भी अपना रंग बदल लिया है।-भारत में अम्फान ( Cyclone Amphan in India ) का खतरा मंडरा रहा है तो अमेरिका में टॉरनेडो तूफान ( Tornado Storm ) जमकर तबाही मचा रहा है।-कोरोना संकट के बीच बंगाल की खाड़ी में उठे भीषण चक्रवाती तूफान Amphan ने भारत की चिंता बढ़ा दी है।

नई दिल्लीMay 19, 2020 / 04:22 pm

Naveen

coronavirus amphan in india tornado in america weather forecast

Weather Alert: कोरोना महामारी ( coronavirus ) के बीच मौसम ने भी अपना रंग बदल लिया है। भारत में अम्फान ( Cyclone Amphan in India ) का खतरा मंडरा रहा है तो अमेरिका में टॉरनेडो तूफान ( Tornado Storm ) जमकर तबाही मचा रहा है। कोरोना संकट के बीच बंगाल की खाड़ी में उठे भीषण चक्रवाती तूफान Amphan ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ( IMD Forecast ) के मुताबिक, इस सुपर साइक्लोन ( Super Cyclone ) की रफ्तार 230 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है, जो भारी तबाही मचा सकती है।

उधर, अमेरिका में इन दिनों टॉरनेडो तूफान कहर ढा रहा है। भीषण तूफान के चलते सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए। दक्षिणी लुइसियाना समेत कई इलाकों में भारी बारिश, 150 मील प्रति घंटे की तेज हवाओं के चलते विशालकायी पेड़ धराशाही हुए हैं। नेशनल वेदर सर्विस ( NWS ) के मुताबिक, ईएफ-3 टॉरनेडो तूफान काफी तबाही मचाई है।

Corona Effect: दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 48 लाख पार, चीन में 23 नए मामले आए सामने

usa.jpg

तूफान के चलते एक लोगों की मौत की खबर है, वहीं 9 लोग घायल हो गए। नेशनल वेदर सर्विस ( NWS Alert ) ने कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिणी राज्यों में कई तूफान अलग-अलग समय पर सक्रिय हो सकते है। इसके लिए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

https://twitter.com/AbbyBreidenbach/status/1262348948703936515?ref_src=twsrc%5Etfw

NWS के अनुसार अमेरिका में कई छोटे-बड़े टॉरनेडो आने की आशंका बनी हुई है। कई जगह तूफान तबाही भी मचा सकता है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहना होगा। पश्चिम कोलंबिया, टेक्सास, टीसबर्ग, मिसिसिपी इलाकों में तूफान ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है।

Cyclone Amphan in India: भारत में अम्फान को लेकर मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। ओडिशा के तटीय इलाकों में एनडीआरएफ ( NDRF ) की टीमें तैनात की गई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवाती तूफानों में पिछले 20 वर्षों में यह सबसे भीषण चक्रवात है।

Cyclone Amphan: 230 KM की रफ्तार से टकराने को तैयार ‘अम्फान’, अगले कुछ घंटों में हो सकता है लैंडफॉल

weather_1.jpg

इसके साथ 270 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इससे पहले तूफानों की ऐसी रफ्तार शायद ही देखने को मिली हो। मौसम विभाग का कहना है विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में डॉपलर वेदर रडार (DWR) की मदद से सुपर साइक्लोन अम्फान पर लगातार ट्रैक किया जा रहा है।

 

Home / world / Miscellenous World / Coronavirus संकट के बीच भारत में ‘अम्फान’ तो अमेरिका में तबाही मचा रहा ‘टॉरनेडो’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो