scriptCoronavirus: दुनियाभर में अब तक 2.10 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित, 7.6 लाख से अधिक की मौत | Coronavirus: More than 21 million people infected so far, more than 7.6 lakh dead | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Coronavirus: दुनियाभर में अब तक 2.10 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित, 7.6 लाख से अधिक की मौत

HIGHLIGHTS

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ( Coronavirus In World ) से अब तक 2.10 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 7.63 लाख से अधिक की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस के इस संक्रमण से सबसे अधिक अमरीका ( Coronavirus In America ) प्रभावित हुआ है। इसके बाद ब्राजील ( Brazil ) और फिर भारत में कोरोना ( Coronavirus In India ) के सबसे अधिक मामले अब तक सामने आए हैं।

नई दिल्लीAug 15, 2020 / 11:31 pm

Anil Kumar

coronavirus infection

Coronavirus: More than 21 million people infected so far, more than 7.6 lakh dead

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ( Coronavirus Epidemic ) से पूरी दुनिया जूझ रही है और लगातार इसका संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 2.10 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 7.63 लाख से अधिक की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस के इस संक्रमण से सबसे अधिक अमरीका ( America ) प्रभावित हुआ है। इसके बाद ब्राजील ( Brazil ) और फिर भारत में कोरोना के सबसे अधिक मामले अब तक सामने आए हैं। भारत की बात करें तो हाल के दिनों में हर दिन 50 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

Coronavirus के प्रति जागरूक करने के लिए किसान ने निकाला अनोखा तरीका, Social Media में हो रही है खूब तारीफ

मरने वालों की संख्या के आधार पर अमरीका पहले पायदान पर है, जबकि ब्राजील दूसरे और मेक्सिको ( Mexico ) तीसरे स्थान पर है। भारत चौंथे पायदान पर है। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र ( CSSE ) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,10,83,093 पहुंच गई है, जबकि 7,63,070 लोगों की मौत हुई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7vjbld

इन देशों में कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव

कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक अमरीका ( Coronavirus In America ) प्रभावित हुआ है। यहां पर कोरोना से अब तक 53,09,164 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1,68,429 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे पायदान पर ब्राजील है। यहां पर अब तक 32,26,443 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1,05,490 लोगों की जान जा चुकी है।

भारत की बात करें तो कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे पायदान पर है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ( Union Ministry of Health and Family Welfare ) की ओर से शनिवार को कोरोना के आंकड़े जारी किए गए। इसके मुताबिक, एक दिन में रिकॉर्ड 65,002 दो मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 25,26,193 हो गई। पिछले 24 घंटों के दौरान 996 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही भारत में मरने वालों की संख्या 49,036 तक पहुंच गई है।

क्या Coronavirus Vaccine के लिए Russia से समझौता करेगा भारत? Health Ministry का जवाब

कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccine ) लॉंच करने की घोषणा करने वाला रूस कोरोना संक्रमण के मामले में चौथे स्थान पर है। रूस में अबतक 9,10,778 लोग कोरोना सं संक्रमित हुए हैं, जबकि 15,467 लोगों की मौत हुई है। दक्षिण अफ्रीका में लगातार धीरे-धीरे कोरोना वायरस के मामले बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण के मामले में दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) पांचवें पायदान पहुंच गया है। इस वायरस से अब तक दक्षिण अफ्रीका में 57,9140 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 11,556 लोगों की मौत हो चुकी है।

मेक्सिको में कोरोना से अब तक 5,11,369 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 55,908 लोगों की मौत हुई है। पेरू में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब है। यहां 5,07,996 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 25,856 लोगों की मौत हो चुकी है।

Home / world / Miscellenous World / Coronavirus: दुनियाभर में अब तक 2.10 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित, 7.6 लाख से अधिक की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो