scriptCoronaVirus : एंजेला मर्केल से जर्मन मंत्री ने हाथ मिलाने से किया मना तो चांसलर ने दी ऐसी प्रतिक्रिया | Coronavirus Threat German minister denies handshak to Angela merkel | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

CoronaVirus : एंजेला मर्केल से जर्मन मंत्री ने हाथ मिलाने से किया मना तो चांसलर ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Highlights:

जर्मनी में पुष्टि किए गए कोरोना वायरस मामलों की संख्या 150 के पार
मीटिंग में ग्रीट करने के लिए एंजेला मर्केल ने बढ़ाया था हाथ
मर्केल ने बाद में मंत्री को दी प्रतिक्रिया

Mar 03, 2020 / 12:26 pm

Shweta Singh

German minister denies Handshake

German minister denies Handshake

बर्लिन। कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर इस कदर दहशत है कि लोग अब एक-दूसरे से ठीक से मिलजुल भी नहीं रहे हैं। चीन (China) ही नहीं दुनिया के अलग-अलग देशों के लोग भी संक्रमण (Infection) के डर से असहजता दिखा रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा जर्मनी (Germany) में भी देखने को मिला। जब जर्मनी के आंतरिक मंत्री होर्स्ट सीहोफर (Horst Seehofer) ने अपनी चांसलर एंजेला मर्केल (Angela Merkel) से एक ‘फ्रेंडली हैंडशेक’ (Handshake) से मना कर दिया।

मीटिंग में ग्रीट करने के लिए मर्केल ने बढ़ाया था हाथ

जर्मनी इस वक्त कई अन्य देशों की ही तरह जानलेवा महामारी कोरोना वायरस से जुझ रहा है। इसके प्रसार को रोकने के लिए हर संभव कोशिश भी की जा रही है। लेकिन, इन सब के बीच लोगों में इस बीमारी को लेकर भय फैला ही हुआ है। मर्केल और आंतरिक मंत्री का एक छोटा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मर्केल जब सीहोफर के पास पहुंचती हैं तो वह उन्हें ग्रीट करने के लिए हाथ बढ़ाती हैं।

जर्मन मंत्री ने दिए हैंडशेक न करने के संदेश

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जर्मन मंत्री हैंडशेक न करने के संकेत देते हैं। खुद की कोरोना वायरस संक्रमण से रक्षा करने की इस तरकीब से मर्केल काफी प्रभावित होती हैं। बताया जा रहा है कि बाद में मर्केल ने सीहोफर से कहा कि ‘यह सही तरीका है।’

कोरोना वायरस के खिलाफ एहतियात बरतने के लिए कदम

इससे पहले सीहोफर ने रविवार ही मीडिया को जानकारी दे दी थी कि कोरोना वायरस के खिलाफ एहतियात बरतने के लिए उन्होंने अब लोगों से हाथ मिलाना बंद कर दिया है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस चीनी शहर वुहान से शुरू हुआ था और अब तक अंटार्कटिका को छोड़कर बाकी हर महाद्वीप में फैल गया।

मर्केल ने ही निकाली थी नो हैंडशेक नीति

पिछले हफ्ते पूर्वी जर्मनी में अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करते हुए मर्केल ने कथित तौर पर इसी तरह की नो-हैंडशेक नीति को लागू किया था। जर्मनी में रोग के नियंत्रण के लिए रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने कहा कि रविवार को जर्मनी में पुष्टि किए गए कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 150 हो गई। संगठन ने कहा कि वायरस अब देश के लिए “मध्यम” जोखिम पैदा करता है।

Hindi News/ world / Miscellenous World / CoronaVirus : एंजेला मर्केल से जर्मन मंत्री ने हाथ मिलाने से किया मना तो चांसलर ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो