scriptअफगानिस्तान और कनाडा में भूकंप के झटके, बीते 14 घंटों में कांपे दुनिया के कई इलाके | Earthquake shakes in Afghanistan and Canada | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

अफगानिस्तान और कनाडा में भूकंप के झटके, बीते 14 घंटों में कांपे दुनिया के कई इलाके

अफगानिस्तान के हिंदूकुश और कनाडा के क्वीन चार्लोट में जोरदार भूकंप के झटके
पिछले 14 घंटों में दुनिया में कई जगह भूकंप

नई दिल्लीJul 04, 2019 / 03:57 pm

Shweta Singh

Japan Earthquake

Japan Earthquake

काबुल। अफगानिस्तान में भूकंप ( Earthquake ) के जोरदार झटके महसूस किए गए। देश के हिंदूकुश क्षेत्र में गुरुवार को यह झटके महसूस हुए। रिक्‍टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई। भारतीय के स्थानीय समय की बात करें तो भूकंप, सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर आया। इसके अलावा करीब दस बजे कनाडा ( canada ) के इलाके में भी तगड़े झटके महसूस किए गए।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1146649653070520320?ref_src=twsrc%5Etfw

रिक्टर स्केल पर मापी गई 6.2 तीव्रता

कनाडा के क्वीन चार्लोट में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई। वहीं, अफगानिस्तान के हिंदूकुश से पहले भारत के अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान में भी 3.4 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया था। अरुणाचल प्रदेश के तावांग झेत्र में यह झटके महसूस हुए। इस बार में भारतीय मौसम विभाग की ओर से जानकारी मिली।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1146653012275814400?ref_src=twsrc%5Etfw

बीते 14 घंटों दुनियाभर के कई क्षेत्रों में भूकंप

विभाग से मिल रही जानकारी के मुताबिक पिछले 14 घंटों में एशिया और अमरीका के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस हुए। बताया जा रहा है कि जयपुर, नागौर और सीकर में रात करीब 8.59 बजे भूकंप से हड़कंप मच गया। हालांकि, इसमें किसी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / world / Miscellenous World / अफगानिस्तान और कनाडा में भूकंप के झटके, बीते 14 घंटों में कांपे दुनिया के कई इलाके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो