scriptऑस्ट्रेलिया में आग का तांडव: 48 करोड़ पशु-पक्षियों की जलकर मौत, कोआला की संख्या रह गई आधी | Fire in Australia: 48 million animals and birds burnt to death, koalas reduced by half | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

ऑस्ट्रेलिया में आग का तांडव: 48 करोड़ पशु-पक्षियों की जलकर मौत, कोआला की संख्या रह गई आधी

आग का प्रभाव बढ़ने के बाद राष्ट्रीय पशु कंगारू ( Kangaroo ) जान बचाने के लिए शहरों की ओर भाग रहे हैं
University of sydney के इकोलॉजिस्ट का अनुमान है कि आग में झुलसने से अब तक 48 करोड़ जानवरों की मौत हो चुकी है

Jan 07, 2020 / 08:46 am

Anil Kumar

Koala Animal

Koala Animal (File Photo)

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के न्यू साउथ वेल्स ( New South Wales ) के जंगलों में लगी भीषण आग ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। इस आग के तांड़व में ऐसा कहर बरपाया है कि अब तक 50 करोड़ पशु-पक्षियों की मौत हो चुकी है या फिर गंभीर तौर पर उन्हें नुकसान पहुंचा है।

बीते चार महीनों से जारी इस आग को बुझाने के प्रयास लगाातर किए जा रहे हैं लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। लोगों को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। दूसरी तरफ आग का प्रभाव बढ़ने के बाद राष्ट्रीय पशु कंगारू ( Kangaroo ) जान बचाने के लिए शहरों की ओर भाग रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग का असर ऑकलैंड तक पहुंचा, धुएं से आसमां हुआ लाल

बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड़ में सबसे बुरी तरह से कोआला ( Koala ) प्रभावित हुआ है। न्यू साउथ वेल्स के मध्य-उतरी इलाके में सबसे अधिक कोआला पाए जाते हैं। अब जंगलों में फैली आग की वजह से इनकी संख्या आधी के करीब रह गया है। बता दें कि कोआला जानवरों की एक प्रजाति है।

चार महीने पहले न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में लगी थी आग

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में चार महीने पहले आग लगी थी, जो अब तक लगातार धधकती जा रही है। इस आग की वजह से कई एकड़ में फैले जंगल जलकर राख हो चुके हैं।

आग में अब तक 200 से अधिक घर भी जलकर खाक हो गए हैं। आलम यह है कि आग का प्रभाव सबसे समृद्ध शहरों में से एक सिडनी तक पहुंच चुका है और हजारों की संख्या में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। आग से संबंधित घटनाओं में कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग का का असर न्यूजीलैंड में भी देखा जा रहा है।

यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के इकोलॉजिस्ट का अनुमान है कि आग में झुलसने की वजह से अब तक 48 करोड़ जानवरों की मौत हो चुकी है। मरने वाले जानवरों में स्तनधारी पशु, पक्षी और रेंगने वाले जीव सभी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरकार जानवरों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चला रही है।

दुलर्भ प्रजाति का जानवर है कोआला

बता दें कि कोआला ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में वृक्षों पर रहनेवाला एक दुर्लभ प्रजाति का जानवर है। यह भालू के वर्ग में आता है। फैसकोलार्कटिडाए (Phascolarctidae) प्रजाति का कोआला आखिरी दुर्लभ जानवर है। मुख्य तौर पर यह पूर्वी और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के तटवर्ती क्षेत्रों में मिलता है।

ऑस्ट्रेलिया: जंगलों में लगी आग के बीच फंसे हजारों लोगों तक पहुंची नेवी, राहत बचाव-कार्य शुरू

20वीं सदी में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर कोआला मार दिए गए थे, लेकिन बाद में उन्हें संरक्षित करने के लिए अभियान चलाया गया।

कोआला काफी शांत जानवर हैं। ये औसत 13 से 15 साल तक जीवित रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया में नीलगिरी के पेड़ों की 700 से अधिक प्रजातियां हैं, लेकिन कोआला केवल 50 प्रजातियों के पत्ते खाते हैं। कोआला का प्रजनन काल अक्टूबर से फरवरी तक होता है। कोआला में गर्भावस्था 30-35 दिनों के भीतर होती है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Miscellenous World / ऑस्ट्रेलिया में आग का तांडव: 48 करोड़ पशु-पक्षियों की जलकर मौत, कोआला की संख्या रह गई आधी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो