scriptसीमा पर तैनात जवान बर्फ में फिसकर पहुंचा पाकिस्तान, परिवार ने सरकार से लगाई मदद की गुहार | Havildar Rajendra Singh Negi reached Pakistan by slipping on snow, family appealed to government for help | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

सीमा पर तैनात जवान बर्फ में फिसकर पहुंचा पाकिस्तान, परिवार ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी ( Havildar Rajendra Singh Negi ) कश्मीर में सीमा पर तैनात थे
नेगी के परिवार ने भारत सरकार से उनकी सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है
 
 

नई दिल्लीJan 13, 2020 / 06:49 pm

Anil Kumar

Havildar Rajendra Singh Negi

Havildar Rajendra Singh Negi (file photo)

दुबई। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में लगातार बर्फबारी ( Snowfall ) हो रही है और सीमा पर तैनात सैनिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, सीमा पर तैनात सेना का एक जवान बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान ( Pakistan ) के क्षेत्र में पहुंच गया है। इसकी जानकारी जवान के परिवार को भी दे दी गई है।

दुबई से प्रकाशित समाचार पत्र खलिज टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में इस बताया है कि सीमा पर तैनात एक भारतीय फौजी बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में जा पहुंचा है।

सऊदी अरब: दुबई और ताबुक में भारी बर्फबारी, Snowfall का आनंद लेने पहाड़ों में पहुंच रहे हैं लोग

रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के जवान की पहचान हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी ( Havildar Rajendra Singh Negi ) के तौर पर कई गई है। हवलदार राजेंद्र कश्मीर में सीमा पर तैनात थे, जो बर्फ में फिसलकर सीमापार पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में चले गए। जब यह हादसा हुआ उस दौरान वे कश्मीर के गुलमर्ग इलाके में नियमित गश्त पर थे।

परिवार ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि नेगी की यूनिट ने उनकी पत्नी राजेश्वरी को फोन कर घटना की जानकारी दी है। उन्हें बताया गया कि नेगी लापता हैं और हो सकता है कि वह पाकिस्तानी कब्जे वाले इलाके में हों। नेगी के परिवार ने भारत सरकार से उनकी सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है कि उनकी कस्टडी में कोई भारतीय सैनिक है या नहीं है। भारतीय सेना ने कहा है कि नेगी की तलाश के लिए अभियान चल रहा है। उन्हें सुरक्षित खोजने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में भारी बर्फबारी-बारिश का कहर, प्रशासन ने की आपात स्थिति की घोषणा

देहरादून ( Dehradun ) की अंबीवाला सैनिक कॉलोनी के रहने वाले नेगी ने 2002 में गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट ज्वाइन की थी। वह अक्टूबर में देहरादून आए थे और नवंबर से गुलमर्ग में तैनात थे।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Miscellenous World / सीमा पर तैनात जवान बर्फ में फिसकर पहुंचा पाकिस्तान, परिवार ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो