scriptप्यूर्टो रिको में 5 तीव्रता वाला भूकंप, 30 दिन में महसूस हुए 11 तगड़े झटके | Magnitude 5 Earthquake in Puerto rico | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

प्यूर्टो रिको में 5 तीव्रता वाला भूकंप, 30 दिन में महसूस हुए 11 तगड़े झटके

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने दी जानकारी
लोगों ने अफरातफरी में खाली किए शेल्टर

Feb 05, 2020 / 01:13 pm

Shweta Singh

Puerto rico Earthquake

Puerto rico Earthquake

सैन जुआन। प्यूर्टो रिको ( Puerto Rico ) से भूकंप के झटकों की खबर आ रही है। यहां की धरती 5 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटकों से हिल गई है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की ओर से इस बारे में जानकारी मिल रही है। भूकंप के झटकों के कारण किसी तरह के हताहत की खबर नहीं आई है।

अफरातफरी में लोगों ने शेल्टर खाली किए

बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र दक्षिण-पश्चिम तट पर गुआनिका से करीब 20 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित था। प्रांत के मेयर नेल्सन टॉरेस योर्डन ने इस भूकंप के बाद मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर भूकंप आया। अफरातफरी में लोगों ने शेल्टर खाली कर दिए।

30 दिनों में यह 11वां भूकंप

अमरीकी मीडिया में USGS के हवाले से यह भी दावा कर रही है कि प्यूर्टो रिको में पिछले 30 दिनों में यह 11वां भूकंप आया है। इससे पहले 7 जनवरी को बीते महीने का सबसे तगड़ा भूकंप आया था। 6.4 तीव्रता के झटकों वाले भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस दौरान पूरे द्वीप पर ब्लैकआउट भी हो गया था।

Home / world / Miscellenous World / प्यूर्टो रिको में 5 तीव्रता वाला भूकंप, 30 दिन में महसूस हुए 11 तगड़े झटके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो