scriptपापुआ न्यू गिनी में 6.2 तीव्रता की भूंकप के जोरदार झटके, कोई हताहत नहीं | Magnitude 6.2 Earthquake hits Papua New Guinea | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

पापुआ न्यू गिनी में 6.2 तीव्रता की भूंकप के जोरदार झटके, कोई हताहत नहीं

भूकंप ( Earthquake ) के ये झटके सुबह 4 बजकर 29 मिनट पर महसूस किए गए
भूकंप का केंद्र 31 किलोमीटर की गहराई में स्थित था

Feb 09, 2020 / 02:28 pm

Anil Kumar

earthquake

earthquake in Papua New Guinea (Symbolic Image)

पोर्ट मोरेस्बी। पापुआ न्यू गिनी ( Papua New Guinea, PNG ) में रविवार तड़के भूकंप ( Earthquake ) के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 दर्ज की गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के ये झटके सुबह 4 बजकर 29 मिनट पर महसूस किए गए। फिलहाल किसी भी प्रकार के जानमाल की कोई खबर नहीं है।

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई तीव्रता

हालांकि भूकंप के झटके आने के बाद लोग आनन-फानन में अपने घरों से बाहर निकल गए। लोगों में दहशत भी देखने को मिला।

सुनामी की चेतावनी नहीं

अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण ( USGS ) ने जानकारी देते हुए बताया है कि भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम लगभग चार बजे आया। भूकंप का केन्द्र पापुआ न्यू गिनी के ईस्ट न्यू ब्रिटेन प्रांत की राजधानी कोकोपो के दक्षिण में 122 किलोमीटर दूर पर 31 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

पापुआ न्यू गिनी में 7.5 तीव्रता की भूंकप के जोरदार झटके, सुनामी की आशंका से दहशत

USGS ने यह भी बताया कि भूकंप के बाद सुनामी की तत्काल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

बता दें कि इससे पहले भी पापुआ न्यू गिनी ( PNG ) में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कुछ दिन पहले ही यहां पर करीब 7.5 तीव्रता वाला भूकंप आया था। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के कोई हानि नहीं हुई थी।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Miscellenous World / पापुआ न्यू गिनी में 6.2 तीव्रता की भूंकप के जोरदार झटके, कोई हताहत नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो