scriptअफगानिस्तान से इटली के सैनिकों को वापस बुलाने पर अभी नहीं हो पाया फैसला | No decision to withdraw Italian troops from Afghanistan | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

अफगानिस्तान से इटली के सैनिकों को वापस बुलाने पर अभी नहीं हो पाया फैसला

रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अंतर बल समिति को सैनिकों को वापस बुलाने की योजना पर विचार करने को कहा गया है।

नई दिल्लीJan 29, 2019 / 05:43 pm

Navyavesh Navrahi

afganistan

अफगानिस्तान से इटली के सैनिकों को वापस बुलाने पर अभी नहीं हो पाया फैसला

इटली की रक्षा मंत्री एलिजाबेटा ट्रेंटा ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से अपने देश के सैनिकों को वापस बुलाने को लेकर अभी निर्णय नहीं लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। इससे पहले खबरें आई थीं कि इटली के सैनिकों को एक साल के अंदर वापस बुलाया जा सकता है।
तंजानिया में 10 बच्चों के शव मिले, एक माह से थे लापता

पॉपुलिस्ट फाइव स्टार मूवमेंट के साथ इटली में गठबंधन सरकार चला रही लीग पार्टी के अधिकारियों ने के हवाले से भी यह जानकारी सामने आई है। उन्होंने कहा कि- ‘देश में शांति और स्थिरता वापस लाने के लिए जो जरूरी होगा, हम वह करेंगे।‘
नेपाल के पूर्व युवराज को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती

इससे पहले सोमवार को रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा था कि ट्रेंटा ने एक अंतर-बल समिति को अफगानिस्तान से करीब 900 इतालवी सैनिकों को वापस बुलाने की योजना पर विचार करने को कहा है और इसके लिए 12 महीने का समय निर्धारित किया जा सकता है।

Home / world / Miscellenous World / अफगानिस्तान से इटली के सैनिकों को वापस बुलाने पर अभी नहीं हो पाया फैसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो