scriptपरमाणु हथियारों पर सीपरी रिपोर्टः भारत से आगे पाकिस्तान, चीन दोगुना; फिर भी चिंता नहीं | Nuclear Weapons: China and Pakistan far ahead from India | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

परमाणु हथियारों पर सीपरी रिपोर्टः भारत से आगे पाकिस्तान, चीन दोगुना; फिर भी चिंता नहीं

परमाणु हथियारों की संख्या के मामले में भारत अब चीन ही नहीं पाकिस्तान से भी पीछे है। हालांकि भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान इसे लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं।

नई दिल्लीJun 19, 2018 / 12:18 pm

प्रीतीश गुप्ता

Nuclear

परमाणु हथियारों पर सीपरी रिपोर्टः भारत से आगे पाकिस्तान, चीन दोगुना; फिर भी चिंता नहीं

नई दिल्ली। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (सीपरी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक परमाणु हथियारों की संख्या के मामले में भारत अब चीन ही नहीं पाकिस्तान से भी पीछे है। हालांकि भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान इसे लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका मानना है कि कम परमाणु हथियारों के बावजूद भारत किसी को भी जवाब देने के लिए पर्याप्त रूप से सक्षम है।
चीन दोगुना आगे, पाकिस्तान भी बेहतर

सीपरी की रिपोर्ट के मुताबिक परमाणु हथियारों की संख्या के मामले में चीन भारत से दोगुना आगे है। वहीं पाकिस्तान की स्थिति भी भारत से बेहतर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चीन के पास करीब 280 परमाणु हथियार हैं। पाकिस्तान के पास 140-150 के बीच परमाणु हथियार हैं वहीं भारत के पास 130-140 परमाणु हथियार हैं। इस मामले में अमरीका और रूस बहुत आगे हैं। अमरीका के पास 6450 जबकि रूस के पास 6850 परमाणु हथियार हैं। दुनिया के 92 फीसदी परमाणु हथियार इन्हीं दो देशों के पास हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातर चीन की मदद से अपने परमाणु हथियारों की संख्या में इजाफा कर रहा है।
दक्षिण दिल्ली में ‘जोरू का गुलाम’ कहने पर भिड़े तीन शराबी दोस्त, एक ने तोड़ा दम

…इसलिए निश्चिंत है भारत

सीपरी की इस रिपोर्ट पर भारतीय रक्षा सूत्रों का कहना है, ‘संख्या से ज्यादा अच्छी मारक क्षमता का होना जरूरी है। भारत के पास काफी ताकतवर परमाणु हथियार हैं और किसी प्रकार हमले की स्थिति में काफी मारक हैं। इसके साथ ही भारत हथियारों के आधुनिकीकरण पर काम कर रहा है। चीन और पाकिस्तान का सामना करने के लिए भारत को ऐसे परमाणु हथियार विकसित करने हैं जो न केवल भरोसेमंद हो बल्कि किसी विरोधी के हमले की स्थिति में उसे भारी नुकसान पहुंचाने में भी सक्षम हो। वैसे भी भारत के परमाणु हथियार युद्ध के लिए नहीं हैं। हमें सिर्फ न्यूनतम परमाणु क्षमता की जरूरत है ताकि जवाबी हमला दिया जा सके।’

Home / world / Miscellenous World / परमाणु हथियारों पर सीपरी रिपोर्टः भारत से आगे पाकिस्तान, चीन दोगुना; फिर भी चिंता नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो