scriptफ्लाइट में बैठे यात्री ने शेयर कर दी ऐसी फोटो, रातों-रात वायरल हुई खबर | Passenger spots planes engine falling apart during flight | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

फ्लाइट में बैठे यात्री ने शेयर कर दी ऐसी फोटो, रातों-रात वायरल हुई खबर

इसके चलते होनोलूलू एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

Feb 14, 2018 / 02:31 pm

Priya Singh

Twitter,twitter reactions,user manual,airport,San Francisco,Twitter trolls,passenger,spots,Manual,google engineer,United Airlines Flight,honolulu,
नई दिल्ली। एक शख्स ने विमान की खिड़की से दाहिने इंजन की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट कर दी और देखते ही देखते वो तस्वीर खबरों का हिस्सा ही बन गई तस्वीर में कुछ भी मजाक करने लायक नहीं था लेकिन जिस तरह से इस शख्स ने ये तस्वीर पोस्ट की उसका अंदाज बेहद ही मजाकिया था, पोस्ट में एक मैन्यूल की तस्वीर भी दिखाई दे रही है पोस्ट में शख्स ने लिखा था ‘मैं मैन्यूल में ऐसा कुछ भी नहीं देख पा रहा हूं।’ गूगल के इंजीनियर एरिक हद्दाद बताते हैं उन्होंने ट्विटर पर इस विमान के इंजन की कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हुए इस भयानक स्थिति के कारण हुए तनाव को कम करने की कोशिश की।
Twitter,twitter reactions,user manual,airport,San Francisco,Twitter trolls,passenger,spots,Manual,google engineer,United Airlines Flight,honolulu,
असल में, एरलाइन्स का 1175 विमान जिस वक्त हवा में था उसके दाहिने इंजन का कुछ हिस्सा टूट कर गिर गया, जिसके कारण विमान हिलने लगा। इस खतरनाक और भयानक स्थिति को देखते हुए होनोलूलू एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वक्त रहते लैंडिंग कराने की वजह से सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
https://twitter.com/hashtag/ua1175?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
फ्लाइट में सवार ज्यादातर यात्री इंजन का कुछ हिस्सा गिरता देख काफी डर गए थे तो, वहीं एक यात्री ऐसा भी था जिसने इस भयानक और तनावपूर्ण स्थिति को हल्का करने के लिए मजाकिया अंदाज में सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी अपडेट करता रहा। हवाई जा रही यूनाइटेड एयरलाइन्स की एक फ्लाइट की उस वक्त इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई जब विमान का एक इंजन टूट कर गिरने लगा।
Twitter,twitter reactions,user manual,airport,San Francisco,Twitter trolls,passenger,spots,Manual,google engineer,United Airlines Flight,honolulu,
एरिक हद्दाद ने ट्विटर पर इस विमान के इंजन की कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हुए इस भयानक स्थिति के कारण उत्पन्न हुए तनाव को कम करने की कोशिश की। एरिक ने विमान की खिड़की से दाहिने इंजन की तस्वीर पोस्ट की और बेहद ही मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर कहा, ‘मैं मैन्यूल में ऐसा कुछ भी नहीं देख पा रहा हूं।’ तस्वीर में विमान के इंजन के ऊपर से उसका कवर हटा हुआ दिख रहा है। कवर हटने के कारण इंजन के अंदर का हिस्सा तस्वीर में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। इसके अलावा एरिक ने विमान में दिए जाने वाले फ्लाइट सेफ्टी मैनुअल की भी तस्वीर डाली है और यह मजाकिया सवाल पूछा है ताकि तनाव से थोड़ी राहत मिल सके।

Home / world / Miscellenous World / फ्लाइट में बैठे यात्री ने शेयर कर दी ऐसी फोटो, रातों-रात वायरल हुई खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो