scriptजापान दौरे पर पीएम: शिंजो आबे को देंगे ‘मेड इन मिर्जापुर’ का तोहफा | PM to give Shinzo Abe a 'Made in Mirzapur' gift | Patrika News

जापान दौरे पर पीएम: शिंजो आबे को देंगे ‘मेड इन मिर्जापुर’ का तोहफा

locationनई दिल्लीPublished: Oct 28, 2018 06:23:31 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

अपने दोस्त शिंजो आबे के लिए प्रधानमंत्री खास तोहफा लेकर गए हैं।

japan

जापान दौरे पर पीएम: शिंजो आबे को देंगे ‘मेड इन मिर्जापुर’ का तोहफा

देश में तकनीकी विकास को और बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दौरे पर हैं। वहां वे जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात करेंगे। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने जापान को भारत का मूल्यवान और विश्वसनीय सहयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस दौरान दोनों देशों के बीच कारोबार, निवेश के साथ ही स्वास्थ्य सेवा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, आपदा मोचन एवं आपदाओं का सामना करने के लिए आधारभूत संरचना जैसे नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, राहुल गांधी को हमारी सरकार से हिसाब मांगने का हक नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- अपने दोस्त शिंजो आबे के लिए प्रधानमंत्री खास तोहफा लेकर गए हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ये तोहफा यूपी के मिर्जापुर में निर्मित हुआ है। मोदी, शिंजो आबे के लिए दो तोहफे लेकर गए हैं। ये दो अलग-अलग आकार के कटोरे हैं.। इन्हें मिर्जापुर के कलाकारों ने तैयार किया है।
श्रीलंका में राजनीतिक संकट गहराया, स्पीकर ने राजपक्षे की बजाय रानिल विक्रमसिंघे को माना प्रधानमंत्री

यात्रा पर रवाना होने से पहले अपने बयान में पीएम दी ने कहा कि ‘मैं 28-29 अक्टूबर को जापान में वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहा हूं। सितंबर 2014 में मेरी प्रधानमंत्री के रूप में पहली जापान यात्रा के बाद प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ यह 12वीं बैठक होगी।’ उन्होंने कहा कि- ‘जापान हमारा मूल्यवान सहयोगी है। हमारा जापान के साथ विशेष सामरिक एवं वैश्विक गठजोड़ है।‘
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो