scriptPakistan में पावर ब्लैकआउट, इस्लामाबाद से लेकर लाहौर तक बिजली गुल | Power blackout in Pakistan, power gulp from Islamabad to Lahore | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Pakistan में पावर ब्लैकआउट, इस्लामाबाद से लेकर लाहौर तक बिजली गुल

 

कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर में भी बिजली संकट।
अधिकांश शहरों में अभी तक बिजली गुल की स्थिति।

 
 
 

नई दिल्लीJan 10, 2021 / 07:46 am

Dhirendra

pak blackout

पॉवर सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से उत्पन्न हुई ये स्थिति।

नई दिल्ली। आर्थिक मंदी और कई और तरह की परेशानियों से जूझ रहे पाकिस्तान में अचानक बिजली संकट उत्पन्न होने से अफरातफरी मची है। बीती रात से पूरा पाकिस्तान ब्लैकआउट की स्थिति में है। पूरा पाकिस्तस्तान पाकिस्तान अंधेरे में डूब गया है। ये सब हुआ पॉवर सिस्टम के फेल होने की वजह से हुआ है। पाकिस्तान का कोई ऐसा कस्बा और शहर ऐसा नहीं था जहां बिजली ना गई हो। अभी तक अधिकांश इलाकों में बिजली बहाल नहीं हो पाई है।
पाकिस्तान में बिजली गुल होने की खबर फैलते ही यह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। कोई इसे भारतीय वायुसेना का हमला बता रहा था तो कोई साइबर अटैक। इस बीच पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर भी पॉवर ब्लैकआउट की खबरें छाने लगी। तमाम जगहों से रिपोर्टर फोन करने लगे।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के सभी बड़े शहर जैसे कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी हर जगह बिजली गुल की स्थिति है। पाकिस्तान के उर्जा मंत्रालय ने कहा है कि रात 11 बजकर 41 मिनट पर पॉवर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट आने से पूरे देश में ब्लैकआउट हो गया। मंत्रालय ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है।

Home / world / Miscellenous World / Pakistan में पावर ब्लैकआउट, इस्लामाबाद से लेकर लाहौर तक बिजली गुल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो