scriptफिलीस्तीन में कब्जा जमाने की इजरायली गतिविधि 70 फीसदी बढ़ी, बसाई 10,000 नई बस्तियां | Reports says Israel acquisition rate increased in West bank | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

फिलीस्तीन में कब्जा जमाने की इजरायली गतिविधि 70 फीसदी बढ़ी, बसाई 10,000 नई बस्तियां

इजरायल ने फिलिस्तीनियों के 617 घर नष्ट कर 898 नागरिकों को किया विस्थापित
वेस्ट बैंक के एक-तिहाई हिस्से में आने वाली जॉर्डन घाटी पर इजरायल का कब्जा

Jan 07, 2020 / 08:18 am

Shweta Singh

israel_palestine_conflict_1.jpg

येरूशलम। फिलीस्तीन के कब्जे वाले क्षेत्र में इजरायल (Israel Palestine conflict) द्वारा बस्ती बसाने की गतिविधि 2019 में 70 प्रतिशत तक बढ़ गई। यहां जारी हुई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। मीडिया में फिलीस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन की शनिवार की रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि इजरायल ने 2019 में लगभग 10,000 नई बस्तियों (सेटलमेंट यूनिट्स) के ठेकों की घोषणा की, जो 2018 में 6,800 ही थे।

फिलिस्तीनियों के 617 घर नष्ट

रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने फिलिस्तीनियों के 617 घर नष्ट कर दिए, जिससे कम से कम 898 नागरिक विस्थापित हो गए। रिपोर्ट में कहा गया, ‘अमरीकी सरकार की फिलीस्तीन विरोधी नीतियों से इजरायल और बस्तियां बसाने वाले संगठनों को वेस्ट बैंक और पूर्वी जेरूशलम में अपने हमले तेज करने को प्रोत्साहन मिला है।’

इजराइली वायु सेना ने लिया बदला, गाजा में हमास को निशाना बनाकर नष्ट किए तीन सैन्‍य ठिकाने

चुनाव में फायदा उठाने की मंशा

रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायली सरकार ने वेस्ट बैंक के एक-तिहाई हिस्से में आने वाली जॉर्डन घाटी पर कब्जा करने की मंशा से ऐसे कदम उठाए हैं, ताकि उसे चुनाव में फायदा हो सके। अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार, इजरायल की बस्तियां बसाने की गतिविधि अवैध मानी गई है और फिलिस्तीत तथा इजरायल के बीच 2014 से स्थगित शांति वार्ता के रास्ते का प्रमुख रोड़ा है। अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि वाशिंगटन इजरायल के वेस्ट बैंक सेटलमेंट को अब अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं मानता है।

Home / world / Miscellenous World / फिलीस्तीन में कब्जा जमाने की इजरायली गतिविधि 70 फीसदी बढ़ी, बसाई 10,000 नई बस्तियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो