scriptसैमसंग चिप प्लांट में लगी आग, उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ | Samsung chip plant fire, production not affected | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

सैमसंग चिप प्लांट में लगी आग, उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ

प्लांट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्लांट में वाटरवेस्ट ट्रीटमेंट डिओडोराइजर की सुविधा न होने के कारण हादसा हुआ।
दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच के लिए अग्निशमन अधिकारियों का सहयोग जारी।

नई दिल्लीMar 09, 2020 / 04:47 pm

Mohit Saxena

samsung chip factory

सैमसंग चिप प्लांट में लगी आग।

ह्वासियोंग। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने सोमवार को जानकारी दी कि उसके दक्षिण कोरिया के सेमीकंडक्टर प्लांट में आग लग गई। इस प्लांट में माबोइल चिप बनकर तैयार होती थी। मगर प्लांट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कंपनी का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जांच पता चलेगा कि आखिर किस कारण यह आग लगी।
उत्पादन लाइन पर कोई असर नहीं

कंपनी के अनुसार इस हादसे से चिप के उत्पादन पर कोई असर नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सैमसंग के एक अधिकारी ने बताया कि प्लांट में वाटरवेस्ट ट्रीटमेंट डिओडोराइजर की सुविधा न होने के कारण आग लग गई। लेकिन इससे उत्पादन लाइन को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ

कंपनी के अनुसार वह दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच के लिए अग्निशमन अधिकारियों का सहयोग कर रहे हैं। आग रविवार रात 11:18 बजे लगी थी,जिसपर रात लगभग 12:06 बजे पूरी तरह काबू कर लिया गया। इस घटना से किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

Home / world / Miscellenous World / सैमसंग चिप प्लांट में लगी आग, उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो