scriptट्रंप और किम की आज होगी मुलाकात, कहा-उत्तर कोरिया के पास बेहतर बनने का मौका | Trump and Kim meet today, said -Korea's chance to become better | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

ट्रंप और किम की आज होगी मुलाकात, कहा-उत्तर कोरिया के पास बेहतर बनने का मौका

– चार हजार किमी की यात्रा तय कर किम यहां पहुंचे- 12 जून को सिंगापुर में हुई थी पहली मुलाकात

नई दिल्लीFeb 27, 2019 / 12:26 pm

Mohit Saxena

trump

ट्रंप और किम की आज होगी मुलाकात, कहा-उत्तर कोरिया के पास बेहतर बनने मौका

हनोई। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को दूसरी बार हनोई में मिलने वाले हैं। यह मुलाकात ऐसी जगह हो रही है,जहां अमरीका ने 18 दिसंबर 1972 में दो बॉम्बर्स से बम गिराए थे। मुलाकात से पहले ट्रंप ने किम को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के पास बेहतर बनने का मौका है। ऐसा इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। किम मंगलवार को ट्रेन से चार हजार किमी की यात्रा कर वियतनाम पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच बीते साल 12 जून को सिंगापुर में बातचीत हुई थी।
वह किसी का टेस्ट लेने नहीं जा रहे

गौरतलब है कि हनोई रवाना होते वक्त डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर किम के साथ बातचीत सफल होने की बात कही थी। ट्रंप ने यह भी कहा कि पूरी तरह से परमाणु हथियार खत्म करने के बाद उत्तर कोरिया तेजी से आर्थिक शक्ति का केंद्र बन जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि किम जोंग समझदारी भरा फैसला लेंगे। उन्हें किसी तरह की जल्दी नहीं है। वह किसी का टेस्ट करने भी नहीं जा रहे।

Home / world / Miscellenous World / ट्रंप और किम की आज होगी मुलाकात, कहा-उत्तर कोरिया के पास बेहतर बनने का मौका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो