scriptअमरीका ने रद्द की पाकिस्तान को 30 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद, कहा- आतंकी अब भी हैं बेलगाम | U.S. military cancelled 300 million aid to Pakistan | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

अमरीका ने रद्द की पाकिस्तान को 30 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद, कहा- आतंकी अब भी हैं बेलगाम

पाकिस्तान की आतंकियों से निपटने और उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करने की कोई मंशा नहीं है।

नई दिल्लीSep 02, 2018 / 10:02 am

Siddharth Priyadarshi

imran khan

अमरीका ने रद्द की पाकिस्तान को 30 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद, कहा- आतंकी अब भी हैं बेलगाम

वाशिंगटन। अमरीका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर की आर्थिक सहायता रद्द कर दी है। अमरीकी सेना ने एक बयान में कहा है कि वह पाकिस्तान को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद रद्द कर रहा है। अमरीका के इस कदम के पीछे वजह यह बताई जा रही है कि पाकिस्तान आतंकवादी गुटों के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रहा है।

मोदी सरकार पर शत्रुध्‍न सिन्‍हा ने कसा तंज, कहा- भगवान बचाएं अच्‍छे दिन वाले जुमले की लाज

रद्द हुई पाकिस्तान को मदद

अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल कोनी फॉकनर ने शनिवार को कहा कि इस मदद का उद्देश्य यह था कि पाकिस्तान इस धनराशि का उपयोग देश के लिए जरूरी आवश्यक प्राथमिकताओं पर करेगा। लेकिन हाल के दिनों में ऐसा देखा गया है कि पाकिस्तान की आतंकियों से निपटने और उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करने की कोई मंशा नहीं है। फॉकनर ने कहा, “हम लगातार पाकिस्तान पर सभी आतंकवादी गुटों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाते रहे लेकिन पाकिस्तान ने कुछ नहीं किया।अब हम इस 30 करोड़ डॉलर की धनराशि को रद्द कर रहे हैं और इसका इस्तेमाल अन्य जरूरी कार्यो पर करेंगे।”

पाकिस्तान को पहले भी दी गई थी चेतावनी

बता दें कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान को पहले भी चेतावनी दी थी कि अगर देश से अंदर पनप रहे आतंकवाद का निपटारा नहीं किया तो उसे दी जानी वाली आर्थिक सहायता रोक दी जाएगी। अब आर्थिक मदद रद्द करने का फैसला ऐसे समय में आया है, जब अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो पाकिस्तान की यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचने वाले हैं। इससे पहले कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान पर धोखा देने के आरोप लगाते रहे हैं।

ब्रिटेन: अश्लील पुतला बनाकर किया गया लंदन के मेयर सादिक खान का विरोध, शुरू हुआ विवाद

नए संकट में इमरान खान

अमरीका के इस फैसले के बाद पाकिस्तान को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इस फैसले के बाद पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर काफी नकारात्मकता झेलनी पड़ सकती है। यहां तक कि पाकिस्तान के नए पीएम इमरान खान के लिए यह बेहद चुनौती पूर्ण स्थिति है। हालांकि सेना के इस फैसले को अभी कांग्रेस की अनुमति मिलना बाकी है लेकिन जानकारों का मानना है कि इस में तब्दीली होने के आसार कम ही हैं।

Home / world / Miscellenous World / अमरीका ने रद्द की पाकिस्तान को 30 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद, कहा- आतंकी अब भी हैं बेलगाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो