scriptCoronavirus: ब्राजील में हालात बेकाबू, 24 घंटे में रिकॉर्ड 3,650 लोगों की मौत | Uncontrolled situation in Brazil, record 3,650 deaths in 24 hours | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Coronavirus: ब्राजील में हालात बेकाबू, 24 घंटे में रिकॉर्ड 3,650 लोगों की मौत

देश में अब तक कुल मौतें 3.07 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं कुल संक्रमित 1.24 करोड़ के पार हो गए हैं।

नई दिल्लीMar 28, 2021 / 01:22 am

Mohit Saxena

Coronavirus in brazil
नई दिल्ली। विश्व में शनिवार को संक्रमितों का आंकड़ा 12.68 करोड़ के पार पहुंच चुका है। वहीं मृतकों की संख्या 27.82 लाख से अधिक हो चुकी है। इस बीच,ब्राजील में बीते 24 घंटे के दौरान 3,650 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। इस दौरान 82,558 लोग संक्रमित भी हुए हैं। देश में अब तक कुल मौतें 3.07 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं कुल संक्रमित 1.24 करोड़ के पार हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: Coronavirus: 12 राज्यों के 46 जिलों में बढ़ रहे हैं मामले, 44 प्रतिशत लोग ही मास्क पहन रहे

ब्राजील में हालात हर दिन खराब होते जा रहे हैं। यहां पर बीते कुछ दिनों में लगातार हर दिन तीन हजार से अधिक मौतें हुई हैं। इससे पहले 23 मार्च को 3,158 लोगों की कोराना वायरस की वजह से मौत हुई थी। उधर, जर्मनी ने पड़ोसी देशों के लिए यात्रा चेतावनी जारी कर सख्ती बढ़ाने का फैसला लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क और चेक गणराज्य से आने वाले यात्रियों के लिए 48 घंटे से कम पुरानी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट और 10 दिन का क्वारंटीन जरूरी कर दिया गया है।
इंग्लैंड में लॉकडाउन तोड़ने पर होगी कार्रवाई

इंग्लैंड के दक्षिण पश्चिमी शहर ब्रिस्टल में एक और ‘किल द बिल’ लॉकडाउन विरोधी प्रदर्शन में सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटिश पुलिस अधिकारियों पर अंडे और कांच की बोतलें फेंककर प्रहार किया। पुलिस ने इस दौरान 10 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच गतिरोध के बाद अफसरों ने लाउडस्पीकर
से कई चेतावनियां दी, जिसके बाद भीड़ को हटाने का प्रयास किया गया।

Home / world / Miscellenous World / Coronavirus: ब्राजील में हालात बेकाबू, 24 घंटे में रिकॉर्ड 3,650 लोगों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो