नई दिल्लीPublished: Aug 09, 2021 10:19:02 pm
Anil Kumar
United Nation Report On Climate Change: सोमवार को पर्यावरण विशेषज्ञों ने पूरी दुनिया के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जिस तरह से जलवायु परिवर्तन की गति बढ़ रही है वैसे में यदि हम नहीं संभले और कोई उपाय नहीं किया तो कोई भी सुरक्षित नहीं बचेगा।
नई दिल्ली। जलवायु परिवर्तन (Climate Change) का संकट लगातार तेजी के साथ बढ़ रहा है और इसका असर भी देखा जा रहा है। ऐसे में दुनिया के तमाम अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की ओर से जलवायु परिवर्तन को कम करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जाते रहे हैं। लेकिन अब संयुक्त राष्ट्र की एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जो बहुत ही खौफनाक और डरावना है।