scriptभारत से पहले इन देशों में लागू है यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम | Universal Basic Income Scheme is applicable in countries before india | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

भारत से पहले इन देशों में लागू है यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम

UBI यानी यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम के बारे में इस समय पूरे देश में चर्चा हो रही है।

नई दिल्लीDec 28, 2018 / 06:06 pm

Patrika Desk

UBI

भारत से पहले इन देशों में लागू है यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम

नई दिल्लीः UBI यानी यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम के बारे में इस समय पूरे देश में चर्चा हो रही है। चर्चा है कि आम चुनाव से पहले ही केंद्र की मोदी सरकार इस स्कीम को लागू कर देगी। इस योजना से बेरोजगारों और किसानों को फायदा होगा। क्या आपको पता है कि इससे पहले ही विश्व के कई देशों में इस तरह की स्कीम चल रही है। सबसे पहले बात करते हैं फ्रांस की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस में बेरोजगारों को सबसे ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं। साल 2017 के एक आंकड़े के अनुसार, फ्रांस सरकार बेरोजगारों को सालाना करीब 7 हजार यूरो (5.6 लाख के करीब) दे रही है। इस इस पैसे को महीने के हिसाब से देखें तो यहां के बेरोजगार बिना नौकरी किए ही 46 हजार रुपए का भत्‍ता के रूप में पाते हैं। सरकार बेरोजगारों को कुछ शर्तों के आधार पर ही ये भत्ता देती है।

जर्मनी, इटली और जापान में भी बेरोजगारों को भत्ता देने के लिए इस तरह की योजनाएं चल रही है। जर्मनी में कुछ शर्तों के साथ बेरोजगारों को 390 यूरो प्रति माह (करीब 30 हजार रुपए ) दिया जाता है। अगर लाभ लेने वाला व्यक्ति तीन महीने तक नौकरी नहीं ढूढ़ता है तो उसको दिया जाने वाले पैसे में 30 फीसदी की कमी कर दी जाएगी। इसी तरह आयरलैंड में भी बेरोजगारों को मिलने वाली सुविधाएं हासिल करने के लिए कई कड़े नियम हैं। इटली में भी कुछ शर्तों के साथ बेरोजगारो को भत्ता दिया जाता है। यहां पर 1,180 यूरो प्रति महीने (करीब 90 हजार रुपए ) बेरोजगारों को मिलते हैं। जापान सरकार सिर्फ दिव्यांग बेरोजगारों की करती है। जापान में दिव्यांग बेरोजगारों को करीब 15 हजार रुपए दिया जाता है।

Home / world / Miscellenous World / भारत से पहले इन देशों में लागू है यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो