scriptUS Presidential Election: आखिर किसके पाले में गिरे मुस्लिम मतदाओं के वोट, सर्वे ने दिए संकेत | US Presidential Election: Which candiate got Muslim vote | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

US Presidential Election: आखिर किसके पाले में गिरे मुस्लिम मतदाओं के वोट, सर्वे ने दिए संकेत

Highlights

मुस्लिम नागरिक अधिकार समूह ‘दि काउंसिल ऑन अमरीकन-इस्लामिक रिलेशन्स’ ने जारी किए नतीजे।
सीएआईआर ने 844 पंजीकृत मुस्लिम मतदाताओं के परिवारों पर सर्वेक्षण किया।

Nov 04, 2020 / 04:52 pm

Mohit Saxena

trump_and_biden-

डोनाल्ड ट्रंप और बिडेन के बीच कांटे की टक्कर।

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव (US Election 2020) में रूझानों के हिसाब से देखा जा तो मुस्लिम मतदाताओं ने बाइडेन का साथ दिया है। करीब 69 फीसदी मतदाताओं ने डेम्रोकेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के पक्ष में मतदान किया है। वहीं करीब 17 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं ने रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में वोट किया है। यह आकलन अमरीका की एक मुस्लिम नागरिक अधिकार समूह द्वारा कराए गए एक सर्वे का हिस्सा है।
US Election 2020: फ्लोरिडा की जीत रिपब्लिकन उम्मीदवार के लिए क्यों है जरूरी, जानें यहां की अहमियत

अमरीका के सबसे बड़े मुस्लिम नागरिक अधिकार समूह ‘दि काउंसिल ऑन अमरीकन-इस्लामिक रिलेशन्स’ (सीएआईआर) ने मंगलवार को मुस्लिम मतदाताओं के रुख को जानने के लिए एक एग्जिट पोल के नतीजों को जारी किया। सीएआईआर ने 844 पंजीकृत मुस्लिम मतदाताओं के परिवारों पर सर्वेक्षण किया। इसमें पाया गया है कि 84 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें से 69 प्रतिशत ने बाइडेन के और 17 प्रतिशत ने ट्रंप को वोट किया है।
सीएआईआर के अनुसार 10 लाख से अधिक अमरीकी मुस्लिम मतदाताओं ने वोट डाला है। ये अब तक का रिकॉर्ड है। संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी निदेशक निहाद अवद के अनुसार’मुस्लिम समुदाय की राष्ट्रपति चुनाव सहित इस देश के विभिन्न चुनावों में विशेष अहमियत है। इस तथ्य को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है।’

Home / world / Miscellenous World / US Presidential Election: आखिर किसके पाले में गिरे मुस्लिम मतदाओं के वोट, सर्वे ने दिए संकेत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो