scriptनेपाल में महामारी फैलने की आशंका नहीं : WHO | WHO rejects threats for epidermic diseases in Nepal after earthquake | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

नेपाल में महामारी फैलने की आशंका नहीं : WHO

विश्व
स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को भूकंप की त्रासदी झेल रहे नेपाल में
महामारी फैलने की आशंका को खारिज किया

May 07, 2015 / 11:34 am

सुनील शर्मा

Nepal to tragedy

Nepal to tragedy

काठमांडू। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को भूकंप की त्रासदी झेल रहे नेपाल में महामारी फैलने की आशंका को कमतर बताया है। भूकंप के बाद बेमौसम बारिश की आशंका के बीच नेपाल में महामारी फैलने का डर भी व्याप्त है। नेपाल में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि लिन आंग ने कहा कि नेपाल में महामारी के जोखिम के कोई संकेत नहीं हैं और स्थिति सामान्य है।

लिन ने कहा, “किसी भी भूकंप के बाद लोग विस्थापित होते हैं। इसके कारण हर बार भूगर्भीय जल दूषित हो जाता है और हर बार महामारी फैलने का खतरा बना रहता है। हम बीमारियों पर निगरानी के लिए और किसी तरह के प्रकोप पर निगरानी के लिए एक प्रणाली स्थापित करने वाले हैं। अब तक सामान्य घटनाओं के अलावा कोई खबर नहीं आई है और न ही किसी शिविर या किसी अन्य स्थान से किसी तरह की महामारी फैलने की खबर मिली है।”

डब्ल्यूएचओ से ही संबद्ध रोडेरिको ऑफरिन ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने एक प्रणाली स्थापित की है जो इस तरह के मामले को शुरूआत में ही पकड़ लेगी। उन्होंने कहा कि अगर कहीं ऎसा होता है तो यह प्रणाली हमें तुरंत उसके प्रति आगाह कर देगी।

Home / world / Miscellenous World / नेपाल में महामारी फैलने की आशंका नहीं : WHO

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो