scriptफेसबुक पर आया नया फीचर, अब दिखेंगे मजेदार एड | facebook allows gifs images and clips in ads page posts | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

फेसबुक पर आया नया फीचर, अब दिखेंगे मजेदार एड

इस नए फीचर के तहत फेसबुक पोस्ट और एड में अब आप जीआईएफ इमेज और क्लिप डाल सकते हैं

Aug 24, 2015 / 12:07 pm

Anil Kumar

GIF Images on Facebook

GIF Images on Facebook

नई दिल्ली। फेसबुक पर पेजेज पोस्ट होने एड के लिए दी जाने वाली सुविधा में बड़ा बदलाव किया है। अब आप फेसबुक पेजेज दिए जाने वाले विज्ञापनों में जीआईएफ यानी लाइव इमेजेज और क्लिप पोस्ट सकते हैं। ये इमेजेज हूबहू उसी तरह दिखेंगी जैसी आपने पोस्ट की है।





ऎसे एड और पोस्ट में दिखेंगी
फेसबुक पर पोस्ट की जाने वाले जीआईएफ इमेजेज सिर्फ उन एड में दिखेंगी जो बड़े हैं यानी साइडबार में दिखने वाले छोटे एड्स पर नहीं दिखेंगी। इसके अलावा यह उन पेजेज दिखेंगी जो ज्यादा से ज्यादा एड दिखाते हैं।






यूजर्स को पहले मिल चुकी है ये सुविधा
गौरतलब है कि फेसबुक ने पेजेज पर जीआईएफ इमेजेज और क्लिप डालने की यह सुविधा पहले दे दी थी। उस समय इसें बिजनेस करने वालों के लिए जारी नहीं किया था, लेकिन अब कॉमर्शियल परपरज के लिए भी मिल चुकी है।





सबसे पहले इन्होंने दिए जीआईएफ एड
फेसबुक पेजेज पर सबसे पहले जीआईएफ इमेजेज और क्लिप वेन्डीज और कोका-कोला का ब्राजीलियन ब्रैंड केएट ने पोस्ट किए हैं। 

Home / Gadgets / Apps / फेसबुक पर आया नया फीचर, अब दिखेंगे मजेदार एड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो