scriptगूगल ने जारी किया फास्ट टाइपिंग कीबोर्ड, आसानी से कर सकेंगे ये पांच काम | Google Keyboard update allows one hand fast typing | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

गूगल ने जारी किया फास्ट टाइपिंग कीबोर्ड, आसानी से कर सकेंगे ये पांच काम

गूगल कीबोर्ड में आप एक हाथ फास्ट टाइप करने समेत उसका साइज भी छोटा-बड़ा कर सकते हैं

May 05, 2016 / 10:56 am

Anil Kumar

नई दिल्ली। गूगल ने अपने बोर्ड में नया अपडेट दिया है जो काफी यूजर फ्रेंडली है। इसके अलावा इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कीबोर्ड यूज करना आसान बनाने समेत टाइपिंग में गलती होने के चांसेज बहुत ही कम कर दिए गए हैं। इसके नए डिजाइन में आपको को चारो तरफ बॉर्डर डिस्पले का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको फटाफट टॉगल करने का भी ऑप्शन दिया गया है। नए Google Keyboard App में आपको इंप्रूव गूगल कीबोर्ड फोर एवरीवन और छोटे स्निपेट्स जैसे फीचर भी दिए गए है। इसमें कर्सर को फटाफट मूव करने के लिए आप स्पेसबार पर टैप करने की सुविधा भी दी गई है। इस फीचर को 3डी टच कर्सर की तरह बनाया गया है।

आसान टाइपिंग
अपडेटेड गूगल कीबोर्ड दिए गए इन फीचर्स वजह से इसमें मोबाइल फोन टाइपिंग फास्ट और आसान हो जाएगी। 

एक हाथ से टाइपिंग
नए गूगल कीबोर्ड में वन हेंडेंड मोड दिया है जिसके तहत एक ही हाथ से भी आप तेज टाइपिंग कर सकते हैं।


बदल सकते हैं कीबोर्ड की साइज
गूगल कीबोर्ड के इस नए अपडेट में दिए गए रिसाइज ऑप्शन के तहत आप अपने हिसाब से कीबोर्ड की लंबाई को रीसाइज कर सकते हैं।

बॉर्डर डिस्पले
कीबोर्ड में दिए गए अक्षरों के चारों तरफ बॉर्डर डिस्पले की वजह से आप गलती से दूसरे अक्षर को टैप नहीं कर पाएंगे। 

डिलीट बटन
टाइप करते समय गूगल की तरफ से सुझाए जाने वाले शब्दों को अब पूरी तरह से हटाने के लिए शब्द के सामने डिलीट का बटन दिया जाएगा। इस पर क्लिक करते ही पूरा शब्द डिलीट हो जाएगा।

Home / Gadgets / Apps / गूगल ने जारी किया फास्ट टाइपिंग कीबोर्ड, आसानी से कर सकेंगे ये पांच काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो