scriptGoogle Pay यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब घर बैठे कर सकेंगे पैसो का लेन-देन | New Google Pay Feature for send money to friends | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Google Pay यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब घर बैठे कर सकेंगे पैसो का लेन-देन

इस फीचर के जरिए यूज़र्स सीधे ऐप पर पैसे भेजने के अलावा पैसे प्राप्त भी कर सकेंगे।

Jul 12, 2018 / 12:59 pm

Vishal Upadhayay

money

Google के डिजिटल पेमेंट सर्विस Google Pay में एक नया फीचर जुड़ने वाला है। अब इस फीचर के जरिए यूज़र्स सीधे ऐप पर पैसे भेजने के अलावा पैसे प्राप्त भी कर सकेंगे। साथ ही यूज़र्स गूगल पे पर अपने किसी इवेंट के टिकट और बोर्डिंग पास को सेव करने जैसे काम कर सकेंगे। आपको बता दें, यह फीचर अभी टिकटमास्टर, साउथवेस्ट जैसी कंपनियों के लिए ही है।

Hindi News/ Gadgets / Apps / Google Pay यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब घर बैठे कर सकेंगे पैसो का लेन-देन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो