scriptTwitter लाया नई स्कीम, अनजाने लोगों के टाइम लाइन में नजर आएंगे आपके Tweets | Twitter is testing a $99 per month subscription that could get you more followers | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Twitter लाया नई स्कीम, अनजाने लोगों के टाइम लाइन में नजर आएंगे आपके Tweets

ट्विटर  99 डॉलर प्रति माह की सदस्यता योजना लेकर आ रही है, जिसके तहत स्वचालित रूप से आपके ट्वीट को बढ़ावा दिया जाएगा।

Jul 29, 2017 / 06:57 pm

कमल राजपूत

Twitter

Twitter

सैन फ्रांसिसको। अगर आप चाहते हैं कि आपके ट्वीट्स अनजान लोगों के टाइम लाइन में भी नजर आएं, तो ट्विटर आपके लिए 99 डॉलर प्रति माह की सदस्यता योजना लेकर आ रही है, जिसके तहत स्वचालित रूप से आपके ट्वीट को बढ़ावा दिया जाएगा। 

कंपनी फिलहाल इसका परीक्षण कर रही है। हालांकि यह सदस्यता सभी यूजर्स के लिए नहीं है, बल्कि केवल उन्हें मिलेगी जिन्हें कंपनी ने चुना है। ट्विटर ने शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इससे ट्विट्र के लिए अलग से विज्ञापन बनाने की जरूरत नहीं होगी।

इसमें कहा गया, आपको वैसे ही ट्वीट करना होगा, जैसे आप सामान्यत: करते हैं। मतलब अपडेट, लिंक, मीडिया जिसे आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाना चाहते हैं। उसके बाद स्वचालित रूप से आपकी ट्वीट का विज्ञापन किया जाएगा।

यह योजना उन लोगों को छोटे ब्रांडों के लिए बनाई गई है जो आगे बढ़ना चाहते हैं और इसके लिए सोशल मीडिया पर ज्यादा पैसे खर्च करना नहीं चाहते हैं। 

Home / Gadgets / Apps / Twitter लाया नई स्कीम, अनजाने लोगों के टाइम लाइन में नजर आएंगे आपके Tweets

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो