scriptव्हाटसे एप से अब आप भी करवा सकते हैं सोशल पोलिंग! | Whatsay polling app lets you browse and participate in polls | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

व्हाटसे एप से अब आप भी करवा सकते हैं सोशल पोलिंग!

व्हाटसे भारत का पहला सोशल पोलिंग एप है जिसके तहत आप 25 तरह की सोशल पोलिंग करवा
सकते हैं

Jul 30, 2015 / 12:17 pm

Anil Kumar

Whatsay App

Whatsay App

मुम्बई। व्हाटसे नाम से अब एक ऎसा मोबाइल एप आ चुका है जिसके तहत आप सोशल मीडिया पर पोलिंग करवा सकते हैं। यह भारत का पहला सोशल पोलिंग एप है जिसें मुम्बई की नेवू नाम की फर्म ने तैयार किया है। फिलहाल इस एप को एपल आईओएस और एंड्रॉयड ओएस वाले गैजेट्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।



यह भी पढें- माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया Windows 10, ऎसे करें फ्री में इस्टॉल

25 तरह की कॉन्टेस्ट पोलिंग करवा सकते हैं
Whatsay एप से आप क्रिकेट, फैशन, मूवीज, पॉलिटिकस, फूड आदि से संबंधित 25 कैटेगरी में सोशल पोलिंग करवा सकते हैं। इस एप के जरिए करवाई जानी वाली पोलिंग को आप अपने दोस्तों को मेल, टि्वटर, व्हाट्सएप अथवा फेसबुक से भेज सकते हैं।




ऎसे करता है काम
Whatsay App के तहत सोशल पोलिंग करवाने के लिए आपको किसी एक मुद्दे पर पोलिंग क्रिएट करना है। उसके बाद उसें अपने दोस्तों को शेयर करना है। इस पोलिंग को आपके दोस्त वोट करने समेत उसके उत्तर भी दे सकते हैं। इसके अलावा इसमें फोलो अदर्स ऑप्शन के तहत दूसरे यूजर्स से भी इस फोलो करवा सकते हैं। यूजर इसमें दिए गए पीक फीचर के तहत पोलिंग का रिजल्ट भी देख सकते हैं।




यह भी पढ़ें
कहां-कहां गए थे आप? अब बता देगा गूगल!


यहां से करें डाउनलोड
व्हाटसे एप को आईओएस गैजेट्स में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। इसके अलावा एंड्रॉयड गैजेट्स में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


Whatsay App Photo1

Home / Gadgets / Apps / व्हाटसे एप से अब आप भी करवा सकते हैं सोशल पोलिंग!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो