सोशल मीडिया के लिए संयम है समय की दरकार
Also Read
View All
एपल लॉन्च करेगी आईफोन 6एस, 6प्लस एस तथा आईफोन 6सी, आईफोन 5सी से भी कम होगी कीमत
नई दिल्ली। कम कीमत में एपल स्मार्टफोन्स लेने वालों के लिए शानदार मौका आने वाला है। खबर है कि एपल की ओर से 9 सितंबर को आयोजित किए जा रहे एक इवेंट में आईफोन 6 तथा आईफोन 6 प्लस के सस्ते वेरियंट्स लॉन्च किए जा रहे है। इस इवेंट में कंपनी एकसाथ तीन नए फोन लॉन्च करेगी जिनमें iPhone 6S, iPhone 6Plus S तथा iPhone 6C शामिल हैं। ये सभी फोन्स कीमत के मामले में काफी सस्ते होंगें।


