नई आईफोन्स के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और 7 अक्टूबर से इनकी बिक्री शुरू होगी
नई दिल्ली। अगर आप लंबे समय से आईफोन 6 या आईफोन 6एस प्लस खरीदना चाह रहे थे, लेकिन महंगा होने के कारण नहीं खरीद रहे थे, तो अब तैयार हो जाइए। कंपनी ने भारत में इन दोनों ही मॉडल्स की कीमत में कटौती कर दी है।
ऐपल आईफोन 6एस (128 जीबी) की कीमत 22000 रुपए कम की गई है। पहले यह 82000 रुपए थी, अब यह घटकर 60000 रुपए हो गई है। साथ ही आईआईफोन 6एस का बड़ी स्क्रीन वाला वैरिएंट आईफोन 6एस प्लस (128 जीबी) अब 70000 रुपए का हो गया है। इसका दाम भी 22000 रुपए घटाया गया है।
इसी साल लॉन्च हुए ऐपल के 4 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन आईफोन एसई की कीमत में भी कटौती की गई है। इसके 64 जीबी वर्जन की कीमत 49000 रुपए से घटाकर 44000 रुपए कर दी गई है। ऐपल के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की लॉन्चिंग डेट नजदीक आने को ध्यान में रखते हुए इन दामों में कमी की गई है। नई आईफोन्स के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और 7 अक्टूबर से इनकी बिक्री शुरू होगी।