script23 सितंबर को Asus ROG Phone II भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स | Asus ROG Phone II will launch in India September 23 specifications | Patrika News
मोबाइल

23 सितंबर को Asus ROG Phone II भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

23 सितंबर को Asus ROG Phone II किया जाएगा पेश
Snapdragon 855 Plus का इस्तेमाल
एंड्रॉइड पाई बेस्ड ROG UI पर करेगा काम

नई दिल्लीSep 21, 2019 / 04:58 pm

Pratima Tripathi

Asus ROG Phone II

नई दिल्ली: Asus ROG Phone II को 23 सितंबर यानी अगले हफ्ते के शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के लॉन्चिंग इवेंट को ग्राहक Flipkart पर देख सकते हैं और फ्लिपकार्ट पर ही इस फोन के पहले सेल का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि Asus ने इंटरनेशनल मार्केट में ROG Phone II को दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 12GB रैम व 512GB स्टोरेज में है, जिसकी कीमत €899 (लगभग 71,000 रुपये) रखी गयी है। वहीं दूसरे वेरिएंट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है।

Asus ROG Phone II Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.59-इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED display है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्स्ल है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फोन में Gorilla Glass 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में Snapdragon 855 Plus का इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.9GHz है। फोन एंड्रॉइड पाई बेस्ड ROG UI पर ऑपरेट करता है।

यह भी पढ़ें

इस महीने Samsung Galaxy A70s होगा लॉन्च, 64 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल और दूसरा वाइड एंगल 13 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई 802.11a/b/g/n/ac, WiFi-Direct, NFC, 3.5mm हैडफोन जैक, USB Type-C पोर्ट और Bluetooth 5.0. दिया गया है।। अन्य फीचर की बात करें तो फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक भी मौजूद है। पावर के लिए हैंडसेट 6,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Home / Gadgets / Mobile / 23 सितंबर को Asus ROG Phone II भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो