scriptइस महीने Samsung Galaxy A70s होगा लॉन्च, 64 मेगापिक्सल कैमरे से लैस | Samsung Galaxy A70s launching date price specifications details | Patrika News

इस महीने Samsung Galaxy A70s होगा लॉन्च, 64 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

locationनई दिल्लीPublished: Sep 21, 2019 01:10:25 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy A70s की लॉन्चिंग डेटा का खुलासा
64 मेगापिक्सल का मिलेगा रियर कैमरा
30,000 रुपये हो सकती है फोन की शुरुआती कीमत

Samsung Galaxy A70s

नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज में इस महीने के आखिरी तक एक नया स्मार्टफोन जुड़ने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी सितंबर आखिरी तक भारत में Samsung Galaxy A70s को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जाएगा। बता दें कि सैमसंग का ये पहला हैंडसेट होगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। रिपोर्ट की मानें तो Samsung Galaxy A70s को दो वेरिएंट में उतारा जाएगा। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 30,000 रुपये हो सकती है। सैमसंग गैलेक्सी ए70एस सपोर्ट पेज को मॉडल नंबर SM-A707F/DSM के साथ Samsung की साइट पर लिस्ट किया गया है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते कंपनी ने Samsung Galaxy A Series में तीन रियर कैमरे वाले Samsung Galaxy A50s और Samsung Galaxy A30s को भी लॉन्च किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए50एस को 4GB रैम व 128GB स्टोरेज और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत क्रमश: 22,999 रुपये और 24,999 रुपये है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए30एस को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में पेश किया गया है और इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी गयी है।

यह भी पढ़ें

आज से OPPO A5 2020 की सेल शुरू, जानिए कीमत व ऑफर्स

Samsung Galaxy A50s specifications

इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच FHD+ सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340) है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और Exynos 9610 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए Galaxy A50s के रियर में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर कैमरा है। पावर के लिए 4,000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy A30s specifications

इस फोन में 6.4-इंच HD+ सुपर AMOLED इनफिनिटी-V डिस्प्ले है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 7904 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप है। पहला 25 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, दूसरा 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो