scriptभारत में बिकने वाले बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन्स, 10 मिनट की चार्जिंग में 1 घंटे तक खेल सकते हैं गेम | Best Gaming Smartphones In India | Patrika News
मोबाइल

भारत में बिकने वाले बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन्स, 10 मिनट की चार्जिंग में 1 घंटे तक खेल सकते हैं गेम

बेस्ट Gaming Smartphones
10 मिनट की चार्जिंग में 1 घंटे तक खेल सकते हैं गेम
फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल

नई दिल्लीJul 10, 2019 / 01:16 pm

Pratima Tripathi

Gaming Smartphones

भारत में बिकने वाले गबेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन्स, 10 मिनट की चार्जिंग में 1 घंटे तक खेल सकते हैं गेम

नई दिल्ली: आज के समय में ज्यादातर लोग smartphone में गेम खेलना पसंद करते है, लेकिन कई बार फोन हैवी गेम को सपोर्ट नहीं करता है और हैंग होने लगता है। ऐसे में अपने नए फोन को बेकार कहने लगते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। बता दें कि हर स्मार्टफोन में आप हैवी गेम नहीं खेल सकते हैं अगर गेम खेलना ज्यादा पसंद है तो मार्केट में मौजूद गेमिंग हैंडसेट्स ( Gaming smartphones ) को खरीदें ताकि बिना किसी दिक्कत के अपने पसंदीदा गेम को खेल सकें। चलिए आज हम आपको बाजार में मौजूद कुछ ऐसे ही गेमिंग स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं।

Nubia Red Magic 3

इस स्मार्टफोन को भारत में इस महीने ही लॉन्च किया गया है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 35,999 रुपये और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 46,999 रुपये में पेश किया गया है। Nubia Red Magic 3 में 6.65 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एचडीआर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड पाई पर रन करता है। पावर के लिए हैंडसेट में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग में 1 घंटे तक गेम खेल सकते हैं।

Xiaomi Black Shark 2

इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और ये फोन लिक्विड कूल 3.0 लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी फोन का हिस्सा है। Black Shark 2 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी गयी है। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को खास करके गेमिंग लवर के लिए पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 48+12 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

यह भी पढ़ें

LG W10 और LG W30 आज बिक्री के लिए उपलब्ध, Jio यूजर्स को मिलेगा 4,950 रुपये का कैशबैक

Asus ROG Phone

असूस के गेमिंग ब्रांड रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (ROG) ने पिछले साल asus rog phone भारत में लॉन्च किया था। ये फोन 3D वेपर-चेंबर कूलिंग सिस्टम से लैस है। हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 6 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉन्यूशन (1080×2160 पिक्सल) है और फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ क्वालकॉम एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। स्मार्टफोन के रियर में सोनी आईएमएक्स363 सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल और 120 डीग्री वाइड-एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

Home / Gadgets / Mobile / भारत में बिकने वाले बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन्स, 10 मिनट की चार्जिंग में 1 घंटे तक खेल सकते हैं गेम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो